Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

डेनियल विटोरी ने दिया बड़ा अपडेट, क्या विराट कोहली एक बार फिर बनेंगे RCB के कप्तान?

Published

on

Loading

आईपीएल 2022 का कार्यक्रम जारी होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पर नए कप्तान का ऐलान करने का दबाव बढ़ता जा रहा है। विराट कोहली पिछले सात साल से टीम की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन पिछले साल ही उन्होंने कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी थी। 33 साल के विराट अब बतौर बल्लेबाज टीम के लिए खेलेंगे। कई प्रशंसकों ने कप्तान के रूप में विराट की वापसी की मांग की है, लेकिन आरसीबी के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी का मानना है कि फ्रेंचाइजी अब दूसरे विकल्प की तलाश करेगी।

बैंगलोर ने IPL मेगा ऑक्शन 2022 में फाफ डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में जबकि दिनेश कार्तिक को 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा था। दोनों के पास कप्तानी का अनुभव है। उनके अलावा बिग बैश लीग (बीबीएल) में कप्तानी करने वाले ग्लेन मैक्सवेल भी आरसीबी की अगुआई कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी इन्हीं में से किसी एक को टीम की कमान सौंप सकती है। आरसीबी 27 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी।

विराट अब बतौर कप्तान वापसी करेंगे या नहीं, इसे लेकर विटोरी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘नहीं (विराट कोहली फिर से आरसीबी के कप्तान नहीं होंगे)। मुझे लगता है कि यह उतना ही सरल है। मुझे नहीं लगता कि यह कभी काम करता है। फ्रेंचाइजी क्रिकेट में या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बार जब कप्तान आगे बढ़ जाता है, तो उसके लिए आगे बढ़ना ही सही होता है।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे कोहली से आगे बढ़ेंगे। वे मैक्सवेल और डु प्लेसिस को और यहां तक ​​कि दिनेश कार्तिक की ओर देखेंगे। फाफ भी मैक्सवेल की ओर देखेंगे। लेकिन अगर वे पहले तीन मैच जीत जाते हैं, तो शायद वे उसके साथ बने रहेंगे। आईपीएल में तीन साल एक लंबी अवधि का समय है। वे मैक्सवेल को तीन साल तक के लिए देखेंगे और उम्मीद है कि वह पिछले आईपीएल की तरह खेलना जारी रखेंगे।’

खेल-कूद

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर मिले बचपन के दो दोस्त

Published

on

Loading

मुंबई। मुंबई में तीन दिसंबर को रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर उनके बचपन के 2 अहम शिष्य भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और जिगरी दोस्त सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली शामिल हुए। सचिन और कांबली को काफी लंबे समय के बाद एक साथ देखा गया। सचिन और कांबली ने क्रिकेट के शुरुआती गुण रमाकांत आचरेकर के मार्गदर्शन में हासिल किया था। वहीं से दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती भी हो गई थी।

कांबली ने पकड़ लिया था सचिन का हाथ

रमाकांत आचरेकर की स्मृति अनावरण के समारोह के मौके पर सचिन और कांबली की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें जब सचिन खुद कांबली के पास जाकर उनसे मिले तो कांबली ने उनका हाथ पकड़ लिया। सचिन को अपने पास देख कांबली भी थोड़ी देर के लिए हैरान रह गए वहीं इस दौरान कांबली काफी इमोशनल भी हो गए थे। बाद में उन्होंने सचिन का हाथ तो छोड़ दिया लेकिन वह उन्हें जाते हुए काफी गौर से देख रहे थे।

Continue Reading

Trending