Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

कहानी जो जिलेट ने छिपाई, हमने बताई: आखिर क्यों होती है ब्लेड के बीच में आकृति?

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आप ने कभी अपनी रोज़मर्रा की चीज़ों पर गौर किया है। गौर इस बात का कि ये कैसे बनी हैं? जैसी बनी हैं वैसी क्यों बनी हैं? इन सब बातों पर कोई गौर नहीं करता। लेकिन इनके पीछे की सच्चाई भी किसी को पता नहीं होती है। इन्ही सब में आपने कभी सोचा है कि जिस ब्लेड से आप दाढ़ी बनाते हैं उसके बीच में ऐसी आकृति क्यों होती है? इसके पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है।

सन 1901 में जिलेट कंपनी को शुरू करने वाले कैंप जिलेट ने ब्लेड को यह आकार दिया। तब केवल जिलेट ही एक कम्पनी थी जो ब्लेड और रेज़र बनाती थी। ऐसा डिज़ाइन इसलिए दिया गया क्योंकि ब्लेड काफी पतली होती है और हल्के से दबाव से टूट सकती है। इसलिए इसको लचीलापन देने के लिए बीच में जगह रखी गई। इससे ब्लेड को मोड़ने पर या दबाव डालने पर ये टूटती नहीं है। इस आकार से ये रेज़र में भी आसानी से फिट हो सकती है।

ऐसे ही आपके आसपास की चीज़ें अपने भीतर कोई न कोई दिलचस्प कहानी या कारण छिपाए हुए हैं। जिसे हम समय-समय पर आपके सामने लाते रहेंगे।

ऑफ़बीट

वायरल पोस्ट : दुल्हन का नाम देखकर खुश हुए लोग

Published

on

Loading

Continue Reading

Trending