मुख्य समाचार
दिलीप कुमार को मिला पद्म विभूषण
मुंबई। हिन्दी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दिलीप को उनके आवास पर देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया।
दिग्गज अभिनेता को यह सम्मान उनके जन्मदिन के दो दिन बाद दिया गया। वह 11 दिसम्बर को अभिनेता 93वें साल के हो गए। अभिनेता की करीबी दोस्त उदय तारा नयार ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें रविवार दिन में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
राजनाथ ने दिलीप को पद्म विभूषण पदक, प्रमाण प्रदान किया और शॉल ओढ़ाया। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर के जरिये दिलीप को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “रुपहले पर्दे के दिग्गज कलाकार को बधाई। उनकी दिल छू लेने वाली अदाकारी कई लोगों के लिए प्रेरणा है।” दिलीप को उनकी पत्नी सायरा बानो, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव की मौजूदगी में राजनाथ ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
उन्होंने वर्ष 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी। दिलीप ने लगभग छह दशकों तक काम करने के बाद 1998 में सिने जगत को अलविदा कह दिया। उनकी आखिरी फिल्म ‘किला’ थी।
नेशनल
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!
इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद3 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल3 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
खेल-कूद3 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
नेशनल3 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बीजेपी का आरोप, संभल हिंसा को लेकर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं
-
करियर3 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द भेजी जाएगी मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त