ऑफ़बीट
लेना है मंहगा मोबाइल? तो खरीदिए मत, किराए पर दे रही ये कंपनी
नई दिल्ली। अगर आपको आईफोन, गैलेक्सी एस-9, गूगल पिक्सल जैसे मंहगे मोबाइल इस्तेमाल करने का शौक है तो ये मौका आपके लिए है। अक्सर ये मोबाइल इस्तेमाल के नज़रिए से तो बेहतर विकल्प हो सकते हैं लेकिन बजट के नज़रिए से ये काफी भयानक नज़र आते हैं। एक बाइक की कीमत में आने वाले ये मोबाइल फोन अब इस्तेमाल के लिए आपको खरीदने की ज़रूरत नहीं है। एक कंपनी अब ये मोबाइल फोन किराए पर दे रही है।
दरअसल Rentmojo नाम की एक वेबसाइट है जो मंहगे मोबाइल फोन किराए पर दे रही है। इनमें आईफोन X, गूगल पिक्सल 2 और सैमसंग गैलेक्सी एस-9 जैसे फोन शामिल हैं। आपको बता दें कि इन मोबाइलों को हर महीने एक निश्चित किराए पर लिया जा सकता है। एक राशि रिफंडेबल सिक्यूरिटी के रूप में भी जमा करनी होती है। जब आप फोन वापस करेंगे तो ये सिक्यूरिटी डिपॉजिट वापस हो जाएगी।
Rentmojo पर एप्पल का आईफोन X हर महीने 4449 रुपए में 12 महीने या 18 महीने के लिए मिल जाएगा। 6 महीने के लिए किराया 9299 रुपए होगा। 9998 रुपए सिक्यूरिटी मनी के रूप में कराने होंगे। 18 महीने बाद अगर आप कंपनी को 30 हजार 91 रुपए और दे देंगे, तो ये फोन आपका हो जाएगा। बता दें कि आईफोन X की कीमत 92 हजार रुपए से शुरू होती है।
ऑफ़बीट
SAMAY RAINA : कौन हैं समय रैना, दीपिका पादुकोण को लेकर कही ऐसी बात, हो गया विवाद
मुंबई। समय रैना के शो टैलेंट शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फिलहाल काफी विवादों में घिरा हुआ नजर आ रहा है. इसकी वजह ये है कि इस शो पर दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी और उनके डिप्रेशन का मजाक बनाया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दीपिका के फैन्स इस वीडियो को देखने के बाद काफी नाराज नजर आ रहे हैं और सभी इस शो की खूब आलोचना भी कर रहे हैं. समय रैना वायरल क्लिप में कहते हैं दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं. बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है. उनके इस कमेंट के बाद हंगामा मचा हुआ है.
कौन हैं समय रैना?
समय रैन ‘कश्मीरी’ स्टैंडअप कॉमेडियन हैं, जो इन दिनों अपने डार्क, ‘वेरी डार्क’ और विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट के चलते सुर्खियों में हैं. समय रैना ने अपने दोस्तों के साथ इंफ्लूएंसर नेटवर्क का सहारा लेते हुए यूट्यूब पर शतरंज के खेल की स्ट्रीमिंग शुरू की थी, लेकिन बाद में उन्होंने स्टैंडअप करना शुरू किया कर दिया. अपने हंसाने के तरीके के चलते समय मशहूर होने लगे. समय रैना एक टैलेंटेड शतरंज प्लेयर भी हैं.
समय ने हैदराबाद में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. इसके बाद समय महाराष्ट्र चले गए और प्रिंट इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पुणे से की. फिलहाल समय रैना फुल टाइम कॉमेडी कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर समय रैना के 3.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. यूट्यूब पर उनके 4.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. इन्फ़्लुएंसर आयुष्मान पंडिता ने अपने एक वीडियो में बताया समय की कमाई का खुलासा करते हुए कहा था कि रैना हर महीने लगभग 1.5 करोड़ रुपये कैसे कमा रहे हैं. हालांकि उन्होंने इसे बस अपना अनुमान भी बताया था.
-
लाइफ स्टाइल15 hours ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
मनोरंजन3 days ago
सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर को छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी की ओर से 850 करोड़ का लीगल नोटिस
-
नेशनल3 days ago
गर्भवती महिला को छह महीने की जमानत, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच ने सुनाया फैसला
-
खेल-कूद3 days ago
नेपाल प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इच्छामृत्यु को कानूनी दर्जा देने के लिए ब्रिटिश संसद में बिल पास, पूरी तरह समझे कानून
-
गुजरात3 days ago
200 रुपये के लिए देश से गद्दारी, पकिस्तान एजेंट को देता था खबर
-
प्रादेशिक3 days ago
यात्री बस में देख रहा था डिबेट, ड्राइवर और कंडक्टर को सरकार की ओर से नोटिस जारी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल का संभल दौरा, डीएम ने लगाई रोक