Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

डॉ.रोहित सक्सेना को मिला लंदन “ऑक्सफोर्ड विश्वविधालय” का नेलसन मंडेला “मोस्ट इन्सपिरेशनल यूथ लीडर आवार्ड-2024”

Published

on

Loading

मीडिया पर्सन रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. रोहित सक्सेना को इस वर्ष का लंदन का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान “ऑक्सफोर्ड विश्वविधालय” द्वारा नेलसन मंडेला “मोस्ट इन्सपिरेशनल यूथ लीडर आवार्ड” घोषित किया गया। डॉ. सक्सेना के द्वारा वंचित समाज़ के लिए किये जा रहे सराहनीय कार्यो के लिए उनको वर्ष 2024 के इस उत्कृष्ठ सम्मान के लिए चुना गया। यह सम्मान न सिर्फ भारतीय जनता पार्टी के लिए अपितु देश और कानपुर शहर के लिए सम्मान का विषय है।

जब इस सम्मान के लिए डॉ सक्सेना से पूछा गया तो उन्होने कहा कि वो तो लोगों के काम आने के संकल्प के साथ राजनीति मे उतरे हैं। मैने कल्पना भी नही की थी कि जिसे वो राजधर्म समझ कर रहे हैं, उसके लिए विश्व के सबसे प्रतिष्ठित विश्वविधालय द्वारा उनके देश का सबसे बड़ा “नेलसन मंडेला” सम्मान मुझे दिया जायेगा।

डॉ सक्सेना ने बताया कि उनको लगता है कि उनकी ज़्यादा जरूरत यहां है। इस लिए सम्मान लेने लंदन नहीं जा पाएंगे। उन्होने लंदन के पार्लियामेंट से आग्रह किया कि उनका सम्मान भारतीय दूतावास भेजवा दिया जाये तो वो उसे वहां से प्राप्त कर लेंगे lदेश के कई दिग्गज नेताओं और प्रतिष्ठित शख्शियतों ने डॉ . सक्सेना को शुभकामनाएं दी और कहा कि उनकी इस उपलब्धि ने देश का नाम रोशन किया है।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर आहत हुए एक दलित दर्शक, घर जाकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर आहत हुए एक दलित दर्शक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, सोरों थानाक्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर अपमानित किये जाने से आहत होकर एक दलित दर्शक ने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने बताया कि आयोजकों द्वारा व्यक्ति को शराब के नशे में होने के बाद वहां से हटाया गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में मंगलवार को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मंच के करीब कुर्सी पर बैठे दलित व्यक्ति को पुलिस द्वारा अपमानित और पीटे जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। कासगंज पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सोरों थाना क्षेत्र के सलेमपुर बीबी इलाके में सोमवार सुबह रमेश चंद्र (45) अपने घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

कासगंज एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया

वहीं, मामले में कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि कल रामलीला का मंचन हो रहा था. इस मंचन के दौरान गांव के ही रमेश चंद जो उसे समय थोड़ा नशे में थे मंच पर बैठ गए. जिसपर आयोजकों और दर्शकों ने उन्हें हटने के लिए कहा. बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया और वह रात को घर भी चले गए.

आज सूचना प्राप्त हुई कि रमेश चंद अपने घर में रस्सी से कुंडे से लटके हुए मिले. उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही SHO, सीओ सिटी आदि मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, परिजनों से वार्तालाप करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending