मुख्य समाचार
शराब घोटाले में ED ने फिर की छापेमारी, एजेंसी के हाथ लगे काफी सबूत
![Manish Sisodia](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2022/10/Manish-Sisodia02.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के शराब घोटाले में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी चल रही है। राजधानी दिल्ली में 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इससे पहले भी ED और सीबीआई ने इस केस में 100 से अधिक ठिकानों पर तलाशी ली है, जिनमें कुछ नेता, पूर्व नौकरशाह और कारोबारी शामिल हैं।
जांच एजेंसियों ने अब तक तीन आरोपियों विजय नायर, समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। इस केस में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। सूत्रों के मुताबिक, हाल फिलहाल में गिरफ्तार किए गए आरोपियों और अन्य लोगों से पूछताछ के दौरान कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी भूमिका इस घोटाले में संदिग्ध मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें
भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को राहत, एफआईआर रद्द
राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रही झुग्गी में पली डिप्टी मेयर, जानिए दमयंती मांझी की सफलता की कहानी
बताया जा रहा है कि आज जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, उनमें कुछ बड़े कारोबारी शामिल हैं। ED सूत्रों का कहना है कि जांच एजेंसी के हाथ काफी सबूत लग चुके हैं। माना जा रहा है कि आज छापेमारी के बाद कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी हैं। आबकारी विभाग भी सिसोदिया के पास है और उन्हीं के नेतृत्व में ही वह नीति बनाई गई, जिसके जरिए सरकारी खजाने को नुकसान और कारोबारियों को फायदा पहुंचाए जाने का आरोप है।
हालांकि, आम आदमी पार्टी आरोपों को नकारती रही है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मनीष सिसोदिया को कट्टर ईमानदार बताते हुए उन्हें ‘भारत रत्न’ दिए जाने लायक बताते रहे हैं।
ED, ED raid, ED raid news, ED raids in liquor scam,
नेशनल
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/arvind-kejriwal-3-1737198935.webp)
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राजधानी में सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है। इस बीच दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर चुनाव से पहले हमला हो गया है। आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया है। इसमें कहा गया है कि केजरीवाल की कार पर हमला हुआ है। केजरीवाल को काले झंडे दिखाए गए और पत्थर भी फेंके गए।
अरविंद केजरीवाल भी आज नई दिल्ली सीट पर चुनाव प्रचार करने उतरे थे, इस दौरान उनकी गाड़ी पर किसी से पत्थर फेंक दिए। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा- ‘हार के डर से बौखलाई बीजेपी, अपने गुंडों से करवाया अरविंद केजरीवाल पर हमला। BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों तुम्हारे इस कायराना हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं हैं, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।’
-
नेशनल3 days ago
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
-
खेल-कूद3 days ago
क्रिकेटर रिंकू सिंह ने सपा सांसद प्रिया सरोज से की सगाई, जल्द लेंगे सात फेरे
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल का एलान- सरकार बनने पर बसों में फ्री में सफर कर सकेंगे छात्र
-
नेशनल2 days ago
JDU ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 20 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
अल-कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में इमरान खान को 14 साल की सजा, पत्नी बुशरा को भी 7 साल की जेल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ में बीमार साधू के लिए फरिश्ता बनकर आए मुख्य आरक्षी सागर पोरवाल, तबियत खराब होने पर हुए थे बेहोश
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता : आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में आज आ सकता है फैसला
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल पर हमला, भीड़ ने कार पर फेंके पत्थर, काले झंडे दिखाए