Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

धारा 370 हटने का असर: 117 साल में पहली बार इस स्कूल में फहरा तिरंगा

Published

on

Loading

श्रीनगर। 2019 में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद फिजां में अंतर साफ देखने को मिल रहा है। किश्तवाड़ के एक स्कूल में इस्लामी ध्वज को तिरंगे ने रिप्लेस कर दिया। 117 साल में पहली बार किश्तवाड़ के इस्लामिया फरेदिया स्कूल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

इस्लामिया फरेदिया स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक समारोह की पूर्व संध्या पर स्कूल की इमारत के शीर्ष पर भारतीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।

यह स्कूल सूफी संत हजरत शाह मोहम्मद फरीद उद दीन बगदादी (आरटीए) के नाम पर बनाया गया है जो 344 वर्ष पहले 17वीं शताब्दी में यहां आए आए थे और 1904 में इस स्कूल की स्थापना की गई थी। तब से आज पहली बार भारतीय ध्वज की यहां स्थापना की गई।

आज के समारोह में अध्यक्ष वक्फ बोर्ड जम्मू-कश्मीर डॉ. दरक्षा इंद्राबी, डीडीसी अध्यक्ष (किश्तवाड़) पूजा ठाकुर, इमाम जामिया मस्जिद किश्तवाड़ फारूक अहमद किचलू, प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी के नेता डीडीसी सदस्य, पूर्व प्रशासक औकाफ इस्लामिया किश्तवाड़ और अन्य लोगों ने इस समारोह में भाग लिया।

नेशनल

केजरीवाल का बड़ा एलान- चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रु

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संथापक व पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये के बजाय 2100 रुपये आएंगे। इसके लिए कल से ही रजिस्ट्रेन शुरू हो जाएंगे।

केजरीवाल ने महिलाओं से अपील की कि पूरी ताकत लगाओ कि 60 से ऊपर सीटें आएं नहीं तो ये भाजपा वाले सरकार नहीं बनने देंगे।
दिल्ली सरकार द्वारा गत मार्च में पेश किए गए 24-25 के बजट में इस योजना की घोषणा की गई की। उसमें एक हजार रुपये प्रति माह का प्रविधान था, जिसे कैबिनेट ने आज पास कर दिया।

इसके लिए कल से पंजीकरण शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा कि अभी चुनाव है पैसा नहीं मिल पाएगा, मगर चुनाव बाद जब पैसा मिलेगा तो एक हजार नहीं 2100 मिलेंगे। इसी योजना में यह दूसरी घोषणा है। उनके अनुसार, कुछ महिलाओं ने उनसे कहा है कि एक हजार रुपये कम हैं।

Continue Reading

Trending