Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

10 मिनट तक बाइक सवार चोर को दौड़ाती रही पुलिस, बचने के लिए रोड पर उड़ाए लाखों रुपए

Published

on

Loading

मुंबई। फिल्म ‘एक था टाइगर’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म के शुरूआती सीन में दुश्मनों से बचने के लिए सलमान खान पैसे बीच रोड पर उड़ा देते हैं।

नोट उड़ता देख लोग पैसों पर टूट पड़ते हैं और सलमान वहां से बच निकलते हैं। रील लाइफ की ये अब घटना रीयल लाइफ में भी हुई है। मामला चेन्नई के कोट्टुरपुरम का है।

यहां सोमवार तड़के एक मॉल के मालिक के घर चोरी हुई। चोर करोड़ों रुपये कैश लेकर बाइक से भाग निकला। तभी लॉक स्ट्रीट पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस से उसका सामना हो गया।

इसके बाद चोर पुलिस से बचने के लिए चौराहे पर चक्कर काटने लगा। जब पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने बाइक सवार का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस को पीछे देख दस मिनट तक आरोपी फिल्मी स्टाइल में बाइक भगाता रहा।

बाद में जब चोर को लगा कि उसका बचना नामुमकिन है तो उसने बैग खोल 500 के दो बंडल निकालकर पैसे उड़ाने शुरू कर दिए। इसके बाद राहगीर और पुलिस का ध्यान पैसों पर चला गया और चोर वहां से फरार होने में कामयाब हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक चोर पुलिस के गिरफ्त से अभी भी बाहर है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि अन्ना सलाई रोड पर बने स्पेन्सर्स प्लाजा मॉल के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम के घर सोमवार सुबह चोरी हुई।

पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी बेची थी और पैसे घर में रखे थे। पुलिस ने बताया कि अन्ना सलाई रोड पर बने स्पेन्सर्स प्लाजा मॉल के मालिक बाला सुब्रह्मण्यम के घर सोमवार सुबह चोरी हुई। पुलिस के मुताबिक उन्होंने कुछ प्रॉपर्टी बेची थी और पैसे घर में रखे थे।

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने निकाला नया नारा…. ‘जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई’

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीरापुर विधानसभा के मोरना क्षेत्र में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। बटेंगे तो कटेंगे के बाद यहां उन्होंने नए नारा देते हुए कहा कि जहां दिखा सपाई, वहां बिटिया घबराई।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मै यहां भाषण कर रहा था तब पब्लिक के बीच से एक नारा आ रहा था। वह नारा था, 12 से 2017 के बीच में एक नारा चलता था, जिस गाड़ी पर सपा का झण्डा समझो उस पर बैठा है कोई। इसके आगे जनता के बीच से आवाज आई कि ..गुण्डा।

इसके आगे मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भाईयों बहनों आज मै कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई। मुख्यमंत्री प्रदेश की उन घटनाओं का जिक्र किया जिसमें बेटियों के साथ बलात्कार हुआ और उसमें सपा से जुड़े लोग आरोपित पाए गए। योगी ने कहा कि आपने इनके कारनामों को देखा होगा। अयोध्या और कन्नौज में यह नजारा देखा होगा। समाजवादी पार्टी का यह नया ब्रांड है। इनको लोकलाज नहीं है। ये आस्था के साथ भी खिलवाड़ करते हैं। यह ऐसे लोग हैं जिनसे पूरे समाज को खतरा है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आज पश्चिम उत्तर प्रदेश में तीन जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। विधान सभा की नौ सीटों पर हो रहे चुनाव में प्रचार की कमान उन्होंने खुद संभाल ली है। उनके साथ दो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और यूपी भाजपा के अध्यक्ष समेत अन्य नेता भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।

Continue Reading

Trending