मनोरंजन
एकता कपूर को पटना हाईकोर्ट से राहत, फिलहाल गिरफ्तारी पर रोक

पटना। फिल्म निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) और उनकी मां शोभा कपूर को पटना हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। XXX वेब सीरीज मामले में फिलहाल एकता और शोभा कपूर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उन्हें गिरफ्तारी से फौरी राहत मिली है।
यह भी पढ़ें
उम्रदराज लोगों में भी होता है दोस्ती का जुनून- फिल्म ऊंचाई की यही है कहानी
नोएडा: सात महीने के नवजात को कुत्ते ने नोच खाया, अस्पताल में तोड़ा दम
अदालत ने शिकायतकर्ता को भी नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। मामले की अगली सुनवाई दिसंबर में होगी, तब तक एकता कपूर को बेगूसराय कोर्ट में जाने की भी जरूरत नहीं है।
गौरतलब है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखी जाने वाली XXX वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर काफी विवाद हुआ। बिहार के बेगूसराय में एक पूर्व सैनिक ने एकता कपूर के खिलाफ केस किया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि XXX वेब सीरीज के एक एपिसोड में सैनिक की पत्नी को लेकर दुर्भावनापूर्वक सीन दिखाए गए, जिससे पूरी सैनिक कम्युनिटी की भावनाएं आहत हुई हैं।
बेगूसराय कोर्ट ने पिछले महीने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया। इसके बाद टीवी प्रोड्यूसर पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। एकता और शोभा कपूर की ओर से निचली अदालत के वारंट के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की गई। जहां से अब उन्हें कुछ समय के लिए राहत मिल गई है।
Ekta Kapoor, Ekta Kapoor news, Ekta Kapoor latest news,
मनोरंजन
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा समन

मुंबई। विवादित सवालों के बाद मुश्किल में घिरे यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने समन भेजा है। रणवीर अल्लाहबादिया को 24 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने पेश होना होगा। वहीं, समय रैना को कल यानी 18 फरवरी को महाराष्ट्र साइबर सेल के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है।
क्या है मामला?
दरअसल, समय रैना का शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवादों में आ गया था। इस शो के एक एपिसोड में रणवीर अल्लाहबादिया नजर आए थे। जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स को लेकर एक अश्लील सवाल पूछ लिया था। इसके बाद विवाद बढ़ गया। रणवीर को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी पड़ी। वहीं, समय रैना ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए।
रणवीर अल्लाहबादिया ने अपनी विवादित टिप्पणी के लिए शनिवार को फिर से माफी मांगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। अल्लाहबादिया ने शनिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘मैं इस स्थिति में डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, क्योंकि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। लोग कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।’’ उन्होंने बताया कि कुछ लोग उनकी मां के क्लिनिक में भी घुस आए थे। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि वह किसी से डरकर भागने वाले नहीं हैं और पुलिस एवं न्याय व्यवस्था पर उन्हें पूरा विश्वास है।
विवादित टिप्पणी के बाद से रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ सोशल मीडिया पर भारी विरोध हो रहा है। उनके खिलाफ पुलिस में शिकायतें दर्ज की गईं। मुंबई और गुवाहाटी में उनके खिलाफ शिकायतें आई हैं समय रैना ने इस विवाद के बाद शो के सभी 18 एपिसोड्स को यूट्यूब से हटा दिया और कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे।
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव
-
राजनीति3 days ago
बेंगलुरु की विशेष सीबीआई कोर्ट ने जयललिता की संपत्ति को जब्त करने का सुनाया फैसला
-
प्रादेशिक3 days ago
जेडीयू नेता राजीव रंजन की विपक्ष को नसीहत, संख्याओं को लेकर नहीं करनी चाहिए राजनीति
-
प्रादेशिक2 days ago
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
-
नेशनल3 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से तीन बच्चों सहित 18 लोगों की मौत
-
नेशनल1 day ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
प्रादेशिक3 days ago
राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कुंभ को लेकर दिया विवादित बयान
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या