Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

एकता कपूर ने लगाई रजत दलाल की क्लास, गुस्से में आए रजत

Published

on

Loading

मुंबई। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. हाल ही में अपने बिजी फिल्म शेड्यूल के चलते सलमान खान ‘बिग बॉस 18’ का ‘वीकेंड का वार’ होस्ट नहीं कर पाए. सलमान खान की गैरहाजिरी में कलर्स टीवी ने शुक्रवार और शनिवार को ‘वीकेंड का वार’ होस्ट करने की जिम्मेदारी रोहित शेट्टी और एकता कपूर पर सौंप दी.।

रजत दलाल ने एकता कपूर की सारी बातें सुनीं और फिर उन्होंने एकता पर ही पलटवार करते हुए कहा,”मैं किसी और के मुद्दे में शामिल नहीं होता. लेकिन अगर कोई मेरे अपनों को टारगेट कर रहा है, तो मैं उनके खिलाफ लडूंगा. मुझे आरफीन खान और सारा आरफीन खान अच्छे लगते हैं. उनके साथ मेरी अलग बॉन्डिंग है. अगर कोई उन्हें टार्गेट कर रहा है तो मैं दोनों के बीच खड़ा रहूंगा. एकता के वहां से जाने के बाद भी रजत करणवीर मेहरा के साथ अपने दोस्तों को ने कहा कि भले ही एकता कपूर ने मुझे समझाने की कोशिश की हो, लेकिन मैं ये सब नहीं जानता. मुझे पता है कि मैं एक सही रास्ते पर चल रहा हूं.

मनोरंजन

विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स

Published

on

Loading

मुंबई। एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास लेने का एलान कर अपने फैंस को निराश कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में कहा, “हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं।”

उन्होंने आगे कहा, “एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही समय ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।”

हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर वह खासा सुर्खियों में हैं। 2002 के गोधरा कांड पर आधारित यह फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। विक्रांत की यह फिल्म उनके करियर की बेहतरीन परफॉर्मेंस मानी जा सकती है। यह घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के 6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना ने भारतीय इतिहास को गहरे तरीके से प्रभावित किया था। उस समय पीएम मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे।,

 

Continue Reading

Trending