Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

Elon Musk का बड़ा फैसला, सभी सस्पेंड ट्विटर अकाउंट्स करेंगे एक्टिव   

Published

on

Elon Musk

Loading

नई दिल्ली। ट्विटर ने नए मालिक Elon Musk  इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट को लेकर किए जाने वाले अपने निर्णयों से लगातार चौंका रहे हैं। अभी हाल ही एलन मस्क ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से सस्पेंशन हटा दिया है। अब एलन मस्क ने एक और बड़ा ऐलान किया है।

यह भी पढ़ें  

Trump returns to Twitter: करीब 52 फीसद लोग ट्रंप की वापसी से सहमत

ले. जनरल आसिम मुनीर पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख नियुक्त, रह चुके हैं ISI चीफ

मस्क ने कहा है कि वो अगले हफ्ते से बाकी यूजर्स के सस्पेंड अकाउंट्स को भी दोबारा एक्टिव करेंगे। इसके लिए एलन मस्क ने 24 नवंबर, 2022 को ट्विटर पर एक पोल क्रिएट किया। उस पोल में उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या ट्विटर के बैन अकाउंट को ‘सामान्य माफी’ देनी चाहिए।

इस पोल के जवाब में 72.4% लोगों ने हां में जवाब दिया और 27.6% लोगों ने ना में जवाब दिया। इस पोल में मस्क को कुल 3,162,112 वोट मिले। इतनी बड़ी संख्या में हां को वोट मिलने के बाद एलन मस्क ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते से वो बैन अकाउंट वाले यूजर्स को माफ करना शुरू कर देंगे।

उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि, वो यह फैसला जनता की राय लेकर ले रहे हैं। उन्होंने अपने उस ट्वीट में एक लैटिन मुहावरा लिखा, जिसका हिंदी अर्थ है, ‘जनता की आवाज, ईश्वर की आवाज है।’

इसका मतलब है कि अगर आपका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड हुआ था और किसी भी प्रकार के कानून को तोड़ने या गंभीर स्कैम में शामिल नहीं है तो आप एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी कर सकते हैं।

Elon Musk big decision, Elon Musk activate all suspended accounts, Elon Musk latest news,

अन्तर्राष्ट्रीय

नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट

Published

on

Loading

जर्मनी। जर्मनी में लगभग 12 साल पहले एक बैंक में ऐसा अजीबोगरीब वाकया हुआ था जिसने सभी को हैरान कर दिया है। एक कर्मचारी काम के दौरान कंप्यूटर के की-बोर्ड पर उंगली दबाए हुए सो गया। इस गलती के कारण एक शख्स को 64.20 यूरो की जगह 222 मिलियन यूरो (करीब 1990 करोड़ रुपये से ज्यादा) ट्रांसफर हो गए। गनीमत रही कि एक अन्य कर्मचारी ने समय रहते इस गलती को पकड़ लिया जिसके बाद ट्रांजैक्शन को रोक दिया गया।

शुरू हुई कानूनी लड़ाई

यह घटना साल 2012 की है जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही है। मामले में सबसे हैरान करने वाली बात यह रही है क्लर्क की इस गलती पर सुपरवाइजर ने भी ध्यान नहीं दिया और इस ट्रांजैक्शन को अप्रूव कर दिया। ट्रांजैक्शन की जांच करने की जिम्मेदारी सुपरवाइजर की थी लिहाजा बैंक ने इस बड़ी गलती के लिए उसे जिम्मेदार ठहराते हुए नौकरी से निकाल दिया। मामला जर्मनी की लेबर कोर्ट तक पहुंचा और मामले में कानूनी लड़ाई शुरू हुई।

अदालत ने सुनाया फैसला

लंबी कानूनी लड़ाई के बाद जर्मनी के हेस्से स्टेट की लेबर कोर्ट की ओर से इस मामले में आदेश दिया गया। कोर्ट ने बैंक द्वारा कर्मचारी को नौकरी से निकालने के फैसले को गलत बताया। कोर्ट ने कहा कि यह गलती क्लर्क ने जानबूझकर नहीं की थी। अदालत की ओर से यह भी कहा गया कि कर्मचारी ने भले ही अपनी गलती पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उसके कार्यों के लिए उसे बर्खास्त नहीं किया जाना चाहिए।

कोर्ट ने यह भी कहा

कोर्ट ने यह भी कहा कि कर्मचारी पर समय का बहुत दबाव था, वह रोजाना सैकड़ों लेन-देन की समीक्षा करता था। कोर्ट ने अपने आदेश में इस बात का भी जिक्र किया कि 222 मिलियन यूरो के गलत ट्रांजैक्शन वाली घटना के दिन कर्मचारी ने 812 डॉक्युमेंट्स को संभाला था और हर डॉक्युमेंट पर वो महज कुछ सेकेंड का समय ही दे पा रहा था। अदालत ने अपने आदेश में इस बात पर जोर दिया कि कर्मचारी की ओर से जानबूझकर की गई लापरवाही का कोई सबूत नहीं मिला। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में बर्खास्तगी के बजाय औपचारिक चेतावनी ही पर्याप्त थी।

Continue Reading

Trending