Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

Twitter से वसूली जारी रखेंगे Elon Musk, इन तीन फीचर्स के लिए लेंगे चार्ज  

Published

on

elon musk twitter

Loading

नई दिल्ली। Twitter टेकओवर करने के बाद Elon Musk ने कुछ ही दिनों में कई बड़े फैसले लिए हैं। टॉप एग्जीक्यूटिव्स को बर्खास्त करने के बाद अब मस्क ने हजारों ट्विटर कर्मचारियों को कंपनी से बाहर निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें

ट्विटर से तीन हजार से अधिक कर्मचारियों को हटा सकते हैं एलन मस्क

92 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची से की थी छेड़छाड़, 3 साल बाद मिली सजा

एलन मस्क कुछ इंजीनियरों को अतिरिक्त घंटे काम करने के लिए भी कहा है ताकि वह नए बदलाव कर सकें जो वह करने का प्लान बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि, मस्क कथित तौर पर ट्विटर यूजर्स से तीन प्रमुख और बुनियादी फीचर्स के लिए चार्ज लेने की योजना बना रहे हैं। यहां वह सब कुछ है जो आपको जानना आवश्यक है।

Elon Musk ने 3 प्रमुख और बुनियादी फीचर्स के लिए शुल्क लेने की योजना बनाई है

पहला- एलोन मस्क कथित तौर पर Direct Message (DM) को एक पेड फीचर बनाने के बारे में सलाहकारों के साथ बातचीत कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर्स को ट्विटर पर हाई-प्रोफाइल यूजर्स को प्राइवेट मैसेज भेजने के लिए भुगतान करना होगा।

यह जानकारी दो लोगों से मिली है जो इस मामले से परिचित हैं और कथित तौर पर आंतरिक दस्तावेजों को देख चुके हैं। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि कौन “हाई-प्रोफाइल यूजर्स” की कैटेगरी में आएगा।

दूसरा- एलोन मस्क ने ट्विटर पर पुष्टि की है कि प्लेटफॉर्म ब्लू चेकमार्क के लिए $8 (करीब 660 रुपये) चार्ज करेगा। जल्द ही हर कोई ट्विटर पर ब्लू टिक मार्क खो देगा। वेरिफिकेशन बैज हासिल करने के लिए लोगों को ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा और हर दूसरे देश के लिए इस सब्सक्रिप्शन की कीमत का खुलासा होना बाकी है। रिपोर्टों ने संकेत दिया है कि मस्क की योजना इस साल नवंबर में इसे शुरू करने की है।

तीसरा- यूजर्स को जल्द ही कुछ वीडियो देखने के लिए भुगतान करना होगा। कहा जा रहा है कि ट्विटर एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है जो आपको वीडियो अपलोड करने और यहां तक ​​कि दर्शकों से उन्हें देखने के लिए शुल्क लेने की अनुमति देगा।

द वाशिंगटन पोस्ट द्वारा प्राप्त एक आंतरिक ईमेल के अनुसार, कंपनी एक छोटी सी कटौती भी करेगी। इस सुविधा को Paywalled वीडियो कहा जा सकता है, और सूत्रों ने बताया कि मस्क चाहते हैं कि यह फीचर एक से दो सप्ताह में तैयार हो जाए। साथ ही, जो लोग लंबे वीडियो या ऑडियो पोस्ट करना चाहते हैं, उन्हें रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।

Elon Musk, Elon Musk twitter, Elon Musk on twitter,

बिजनेस

जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार का हुआ मर्जर

Published

on

Loading

मुंबई। वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है।

बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ”भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।

जियो हॉटस्टार 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए तैयार किए गए व्यापक और विविध कंटेंट स्लेट के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी प्रोग्राम, रियलिटी एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एनीमे और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, जियो हॉटस्टार दर्शकों के लिए नए कंटेंट पेश करेगा।

Continue Reading

Trending