मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वो एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका निर्देशन खुद ही करने वाले हैं। अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए उन्होंने इस फिल्म के टाइटल का अनाउंसमेंट भी कर दिया है। एक्टर के लिए ये एक नई शुरुआत होने वाली है।
अनुपम खेर ने एक्स पर बताया कि वह ‘तन्वी द ग्रेट’ नाम की एक फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं। “आज, अपने जन्मदिन पर, मैं गर्व से उस फिल्म के नाम (तन्वी द ग्रेट) की घोषणा करता हूं जिसे मैंने निर्देशित करने का फैसला किया है। कुछ कहानियाँ अपना रास्ता खोज लेती हैं और आपको इसे दुनिया के साथ शेयर करने के लिए मजबूर कर देती हैं! और शुरुआत करने का सबसे अच्छा तरीका जो मैंने सोचा वह यह है कि मैं अपनी मां दुलारी के मंदिर जाऊं और उनका आशीर्वाद लूं और अपने पिता की तस्वीर का भी आशीर्वाद लूं।
अनुपम खेर ने आगे कहा कि वह पिछले कुछ सालों से जुनून, साहस, मासूमियत और खुशी की इस संगीतमय कहानी पर काम कर रहे हैं और आखिरकार, शूटिंग कल महाशिवरात्रि के शुभ दिन पर शुरू होगी। जन्मदिन खुद को चुनौती देने का सबसे अच्छा दिन है! कृपया मुझे अपना प्यार, शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजें! ओम नमः शिवाय!”