मुंबई। निर्माता निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) जब से ‘बिग बॉस 16’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए हैं, तब से ही सोशल मीडिया पर उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई जा रही है। #मीटू मूवमेंट के दौरान साजिद खान पर कई अभिनेत्रियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
अब भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने भी Sajid Khan पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। रानी ने बताया है कि साजिद खान ने उन्हें भी हैरेस किया है और ‘बिग बॉस’ उनकी इमेज सुधारने में लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें
14 दिन में भी 100 करोड़ का आंकड़ा छूने में नाकाम रही Vikram Vedha
अब Whatsapp ग्रुप में जुड़ सकेंगे 1024 लोग, टेस्टिंग जारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रानी चटर्जी ने साजिद खान पर कई बड़े खुलासे किए हैं और बताया है कि साजिद ने अभिनेत्री को अपनी एक फिल्म में आइटम सॉन्ग ऑफर किया था और तब फिल्म मेकर ने रानी चटर्जी से मुलाकात भी की थी।
रानी ने बताया कि इस बार ‘बिग बॉस’ देखकर उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा है। शो में Sajid Khan को देखकर मेरा दिल टूट जाता है। मीटू के दौरान उनका असली चेहरा पूरी दुनिया ने देखा था। तब हम जैसे लोगों को राहत मिली थी कि चलो कोई तो है जिसने हिम्मत की है। मैं बहुत खुश थी। ‘बिग बॉस’ में उन्हें देखकर मेरा खून खोलता है कि वहां पर उनकी इमेज को क्यों साफ किया जा रहा है।
रानी चटर्जी ने बताया कि फिल्म हिम्मतवाला के दौरान साजिद की टीम से मेरा कॉन्टैक्ट हुआ था। मुझे कॉल आई थी कि कि डायरेक्टर मुझसे बात करना चाहते हैं। तब मुझे Sajid Khan ने अपने घर बुलाया था और कहा था कि यह एक फॉर्मल मीटिंग है तो किसी को साथ मत लाना।
बॉलीवुड के इतने बड़े डायरेक्टर होने के नाते मैंने उनकी बात मान ली। मुलाकात में उन्होंने मुझे कहा था कि तुम्हें धोखा-धोखा आइटम सॉन्ग के लिए कास्ट करने वाला हूं। इसमें तुम्हें छोटा लहंगा पहनना होगा। मुझे अपने पैर दिखाओ। मैंने लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी और मैंने उनकी बात मान ली। मैंने अपने पैर दिखाए, घुटने तक। मुझे लगा यहा ऐसा ही होता होगा।
अपनी बात जारी रखते हुए रानी चटर्जी ने बताया कि उनके सवाल सुनकर मैं डर गई थी क्योंकि उन्होंने मुझसे कहा था कि अपना ब्रेस्ट साइज बताओ। मुझसे शर्माओं मत। क्या तुम्हारा कोई बॉयफ्रेंड है। सेक्स कितनी बार करती हो? तब मैंने उनसे कहा था कि आप किस तरह की बातें कर रहे हैं।
उन्होंने मुझे बेहद ही अनकंफर्टेबल कर दिया था। मेरी ऐसी बात सुनकर वह चौक गए थे क्योंकि उन्हें लगा कि मैं उनका समर्थन करूंगी। उन्होंने मुझे गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की थी। रानी के मुताबिक, उन्होंने इस बात का खुलासा पहले इसलिए नहीं किया क्योंकि उन्हें डर था कि उन्हें कोई सीरियसली नहीं लेगा। साथ ही उन्हें काम मिलना भी बंद हो जाएगा।
Sajid Khan, Sajid Khan in big boss, Sajid Khan mee too, Sajid Khan news, Sajid Khan latest news,