रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी इस साल की बॉलिवुड की सबसे बड़ी शादी होने वाली है। यह कपल 14 से 17 अप्रैल के बीच सात फेरे ले सकते हैं। हालांकि परिवार की तरफ से अभी तक शादी की डेट कन्फर्म नहीं की गई है। लेकिन रस्में 13 अप्रैल से शुरू हो गई हैं। पहला फंक्शन मेहंदी का है, जो रणबीर के घर वास्तु में हो रहा है। पहले गणेश पूजा होगी और उसके बाद मेहंदी का फंक्शन शुरू होगा। इसमें शामिल होने के लिए कई हस्तियां और परिवार के लोग पहुंच चुके हैं।
शादी RK Bungalow में होगी, जिसे पूरी तरह सजा दिया गया है। आलिया और रणबीर के घर को भी जगमग कर दिया गया है। शादी में तगड़ी सिक्यॉरिटी है और करीब 200 बाउंसर्स को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सभी मेहमानों और स्टाफ के मोबाइल फोन पर पिंक कलर का टेप लगाया जा रहा है ताकि शादी या अन्य रस्मों की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक न हो सके।
इसलिए चुनी 13 अप्रैल की तारीख
बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया की शादी में सिर्फ 28 मेहमानों को न्योता दिया गया है। रणबीर के अंकल रणधीर कपूर और आलिया भट्ट के चाचा मुकेश भट्ट को अभी तक वेडिंग इन्विटेशन नहीं भेजा गया है। रणबीर और आलिया की मेहंदी की तारीख 13 अप्रैल चुने जाने के पीछे बेहद खास वजह है। दरअसल आज ही के दिन रणबीर के पैरंट्स-ऋषि कपूर और नीतू कपूर की 43 साल पहले सगाई हुई थी।
मेहंदी सेरिमनी के लिए कौन-कौन पहुंचा है, यहां देखिए तस्वीरें और वीडियो: