Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मशहूर एक्ट्रेस को एंकर ने बोला ‘डायन’, फिर जो हुआ वो हैरान कर देने वाला था

Published

on

मशहूर एक्ट्रेस

Loading

मुंबई। गैंग्स ऑफ वसेपुर से मशहूर हुईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज शो में बतौर जज नजर आ रही हैं। शो के दौरान एक ऐसा वाकया हुआ जिससे वहां मौजूद लोग चौंक गए। दरअसल, होस्ट शांतनु माहेश्वरी ने शो के दौरान हुमा से कुछ ऐसा कह दिया कि वह असहज होकर शो बीच में छोड़कर चली गई।

मशहूर एक्ट्रेस

शांतनु हुमा की 2013 में आई फिल्म ‘एक थी डायन’ के बारे में बात कर रहे थे। उन्होंने कहा- ” मैंने ‘एक थी डायन’ 50 बार देखी, क्योंकि उसमें आप थीं। आप इस फिल्म में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। आप फिल्म में पूरी डायन की तरह दिख रही थीं। ये बात हुमा को नागवार गुजर गई और वह क्रिएटिव हेट से कुछ बाद करने के बाद शो छोड़ कर चली गईं।

मशहूर एक्ट्रेस

शो में हुमा के साथ उनके साथी जज विवेक ओवेरॉय और उमंग कुमार स्टेज पर पहुंच गए और शांतनु को समझाया कि इस तरह की बात उन्हे नहीं करनी चाहिए थी। पूरी घटना के बाद शांतनु बहुत डर गए थे। बाद में उमंग कुमार हुमा को शो पर वापस मना कर ले आए। सभी लोग आश्चर्य में थे। इसके बाद तीनों जज विवेक ओबेरॉय, हुमा कुरैशी और ओमंग कुमार जोर-जोर से हंसने लगे। क्योंकि ये एक प्रेंक था।

मशहूर एक्ट्रेस

पूरी घटना को याद करते हुए शांतनु कहते हैं,’मेरा दिल बहुत जोर से धड़क रहा था। थोड़ी देर बाद तो मुझे पसीना भी आने लगा। मैं बहुत डर गया था। ये एक प्रेंक था, यह मानने में मुझे काफी समय लगा। स्क्रिप्ट में इसका जिक्र नहीं था। मैं काफी नर्वस हो गया और कुछ मिनट्स तक तो कुछ बोल ही नहीं सका। लेकिन, मैं कह सकता हूं कि अंत भला तो सब भला।’

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending