Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

चैत्र नवरात्री में खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये फैशन टिप्स, दिखेंगी सबसे अलग और शानदार

Published

on

Loading

आज से देशभर में नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) की शुरुआत हो चुकी है. इसे घर घर में मनाया जाता है. इन नौ दिनों देवी दुर्गा की आराधना और पूजा पाठ किया जाएगा.  नौ दिनों देवी दुर्गा के नौ रूपों के पसंद और नापसंद को ध्‍यान में रखते हुए पूजा के लिए विशेष तैयारियां की जाती हैं. घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और कलश स्थापना नवरात्रि के पहले दिन ही की जाती है. कई घरों में तो नवरात्रि के ये नौ दिन किसी उत्सव की तरह मनाया जाता है. ऐसे में घर की महिलाएं सजधज कर पूजा पाठ करती हैं. अगर आप इस नवरात्रि के नौ दिन खूबसूरत (Beautiful) और ट्रेडिशनल दिखना चाहती हैं तो यहां हम आपके लिए नवराात्रि फैशन टिप्‍स (Fashion Tips) लेकर आए हैं. इन टिप्‍स को फॉलोकर आप पूरे नौ दिन खूबसूरत दिख सकती हैं.

Navratri Special: Try these fashion trends to look best in Corona Period!

रंगों का है खास महत्‍व

Stylish ways to wear red on the fourth day of Navratri - Times of India

देवी दुर्गा को लाल रंग बेहद पसंद है. इसलिए आमतौर पर इन नौ दिनों महिलाएं लाल रंग के परिधान पहनकर पूजा करती हैं. लेकिन अगर आप सजने संवरने का विशेष ध्यान रखना चाहती हैं तो हर दिन के हिसाब से रंग चुन सकती हैं. माता रानी के नौ रूपों को अलग रंग पसंद है और आप इसी आधार पर हर दिन इन शुभ रंगों वाले परिधान का चुनाव कर सकती हैं.

 एथिनिक वियर

Fashion trends on these upcoming navratri

नवरात्रि में अगर आप एथिनिक वियर चुनें तो ये अधिक त्‍योहार लुक लगेगा. ऐसे में आप ट्रेंडी डिजाइन वाले सलवार कमीज, साड़ी आदि चुनें. इन दिनों फ्लोरल प्रिंट और हल्के फैब्रिक वाली साड़ियां और सलवार कमीज काफी चलन में है. आप चाहें तो शिफॉन, लिनेन, नेट, ऑर्गेंजा और क्रेप की साड़ियां कैरी कर सकती हैं.

कुर्तियों के साथ बनाएं मैच

Navratri Kedia Dhoti Mesmora-Dholida-1 - ArtistryC Fashion Store |  Rajasthani dress, Navratri dress, Fashion

अगर आप साड़ी में कंफर्टेबल नहीं रह पाती हैं तो आप कुर्तियों के साथ भी मैच बनाकर पहन सकती हैं. डिजाइन के बॉटम वियर के साथ आप अलग अलग कटिंग वाली कुर्तियों को मैच बनाएं, इनमें भी आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं.

हैवी दुपट्टा

India's Most Loved Chaniya Choli Designs for Navratri - LooksGud.com | Chaniya  choli designs, Choli designs, Lehenga designs

सिगरेट पैंट्स और चूडीदार पायजामे के साथ अगर आप कम वर्क वाली कुर्तियों को चुन रही है तो आप इसके साथ बनारसी या सिल्‍क का दुपट्टा कैरी करें. आप चाहें तो 9 दिन 9 रंग के दुपट्टे ट्राई कर सकती हैं. ये आपको ट्रेडिशनल लुक देंगे.

मेकअप और ज्‍वेलरीज़

Pinterest • @KrutiChevli | Navratri dress, Indian designer wear, Indian  designer outfits

आप अपने ड्रेस के साथ इन दिनों खास मेकअप और ज्वैलरी जरूर कैरी करें. मिनिमम मेकअप इन दिनों काफी ट्रेंडी है.ऐसे में आप आंखों पर डबल कोट मस्कारा लगाएं और साथ ही आईब्रो को अच्छे से शेप दें. न्यूड पिंक शेड की लिपस्टिक आपके लुक को पूरा करेंगी.

नेशनल

जम्मू कश्मीर के बडगाम में गैर कश्मीरियों पर आतंकी हमला, दो मजदूरों को मारी गोली

Published

on

Loading

जम्मू। जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में आतंकियों ने गैर-कश्मीरी नागरिकों को निशाना बनाया है. घायल दो मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं. पिछले 30 दिनों में घाटी में गैर-स्थानीय मजदूरों पर यह तीसरा हमला है.

घायल मजदूरों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मजदूरों को गोली मारी जाने की घटना के बाद पूरे बडगाम इलाके में हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं.

सूत्रों ने बताया, जम्मू और कश्मीर (जेके) के बडगाम जिले में शुक्रवार शाम आतंकवादियों की गोलीबारी में दो गैर-स्थानीय लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. समय रहते इलाज कर डॉक्टरों ने घायल मजदूरों की जान बचाई. उनके प्रयासों की हर कोई सराहना कर रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के मगाम इलाके के पास माझामा गांव में हुई.

मिली सूचना के अनुसार, हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया. हालांकि आतंकी अभी सुरक्षा बलों की गिरफ्त से बाहर हैं. सुरक्षा बल उनकी तलाश के लिए चप्पे-चप्पे में जुटे हुए हैं. बडगाम के हर इलाके में आतंकियों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

Continue Reading

Trending