खेल-कूद
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से उन्हें समन भेजा गया है। इस समय के साथ ही उन्हें तलब होने को भी कहा गया है।
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
मोहम्मद अजहरुद्दीन को जारी किया गया यह पहला समन है, जिसके तहत उन्हें केंद्रीय एजेंसी के सामने पेश होना है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के लिए डीजल जनरेटर, फायर ब्रिगेड सिस्टम और कैनोपी के खरीद के लिए अलॉट किए गए 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा हुआ है। इसी मामले में ईडी जांच कर रही है और मोहम्मद अजहरुद्दीन को आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
पिछले साल की थी छापेमारी
बता दें कि पिछले साल केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में तेलंगाना के 9 जगहों पर छापेमारी की थी, इसमें एचसीए के पूर्व पदाधिकारियों गद्दाम विनोद, शिवलाल यादव और अरशद आयूब के घर भी शामिल थे। इस छापेमारी में ईडी के हाथ कई जरूर डाक्यूमेंट लगे थे।
जानकारी के मुताबिक, ईडी की जांच हैदराबाद की एसीबी द्वारा दर्ज की गई तीन एफआईआर पर बेस्ड है, जिसमें खरीद प्रक्रियाओं में गंभीर अनियमितताओं, कार्यों में देरी और एचसीए को हुए नुकसान का जिक्र है। चार्जशीट में यह भी बताया गया कि एससीए के पदाधिकारियों ने निजी पार्टियों के साथ मिलकर बढ़ी हुई दरों पर टेंडर दिए, काम पूरा हुए बिना अग्रिम भुगतान किया। साथ ही बड़े मूल्य के नकद लेनदेन में भी लगे रहे।
खेल-कूद
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
राजकोट। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना का बल्ला जमकर बोल रहा है। स्मृति मंधाना ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में तूफानी शतक जड़ दिया। मंधाना ने महज 70 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इसके साथ ही महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नया कीर्तिमान रच दिया।
मंधाना ने भारत की ओर से महिला वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का कारनामा कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने हरमनप्रीत का सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बहुत बड़े अंतर से तोड़ दिया। इससे पहले हरमनप्रीत ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 87 गेंदों पर सैकड़ा जड़ा था।
स्मृति मंधाना के वनडे करियर का ये 10वां शतक है। इसके साथ ही भारतीय सलामी बल्लेबाज वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं। यही नहीं, वह महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में 10 या उससे ज्यादा शतक लगाने वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं।
मंधाना का लगातार 10वीं पारी में आया ये 8वां 50+ स्कोर है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह कितनी शानदार फॉर्म में चल रही है। इस पूरी सीरीज में मंधाना को युवा सलामी बल्लेबाज प्रतीका रावल का जबरदस्त सहयोग मिल रहा है। इस तीसरे वनडे में दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।
मंधाना 80 गेंदों पर 135 रन बनाकर पवेलियन लौटी। इस तूफानी शतकीय पारी में उन्होंने 7 गगनचुंबी छक्के और 12 चौके जड़े। इस तरह उन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। अब मंधाना और हरमनप्रीत के बराबर 52-52 छक्के हो गए हैं। इस पारी के दौरान मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पैरी को भी पीछे छोड़ दिया। मंधाना के नाम अब 97 वनडे मैचों में 4195 रन हो गए हैं जबकि पैरी ने 4185 रन बनाए हैं।
-
आध्यात्म2 days ago
मकर संक्रांति पर क्यों खाते है खिचड़ी, जानें इसका महत्व और लाभ
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
अस्थमा के मरीज सर्दियों में रखें अपना खास ध्यान, अपनाएं यह टिप्स
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर में बोले पीएम मोदी- घाटी का माहौल अब पहले जैसा नहीं रहा, लोग लालचौक पर रात को आइसक्रीम खाने जाते हैं
-
नेशनल2 days ago
उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की दिल खोलकर की तारीफ, कहा- आपने बिना गड़बड़ी के चुनाव कराए, 4 महीने में वादा पूरा किया
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल का राहुल गांधी पर हमला, कहा- मैं देश बचा रहा और वो पार्टी
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से की अपील, मिल्कीपुर उपचुनाव जीतना है जरुरी
-
प्रादेशिक2 days ago
सीएम नीतीश ने मधुबनी में 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
कौन हैं एंकर हर्षा रिछारिया ? जो इन दिनों सोशल मीडिया पर हो रही हैं वायरल