Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

चार भारतीय विकेटकीपरों ने 260 मैचों में हासिल की ऋषभ पंत की यह उपलब्धि

Published

on

Loading

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने मात्र 24 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में उस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया है, जो भारत के सभी पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मिलकर हासिल कर पाए थे।

ऋषभ पंत विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में जितने शतक लगा चुके हैं, उतने शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने मिलकर सबसे लंबे प्रारूप में लगाए हैं। इतना ही नहीं, जितने शतक पूर्व विकेटकीपरों ने 260 मैचों में लगाए हैं, उतने अकेले पंत ने 23 मैचों में लगा दिए हैं।

दरअसल, ऋषभ पंत ने विदेशी सरजमीं पर अपना चौथा टेस्ट शतक कल शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा। इतने शतक किसी भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए विदेशी सरजमीं पर नहीं जड़े हैं।

यहां तक कि चार शतक भारत के पूर्व विकेटकीपरों ने विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलते हुए जड़े हैं। पंत ने जहां 23वें टेस्ट मैच में विदेश में चौथा शतक जड़ा, जबकि बाकी विकेटकीपरों ने 4 शतक 260 मैचों में जड़े हैं।

ऋषभ पंत से पहले विजय मांजरेकर ने वेस्टइंडीज में 1953 में एक शतक जड़ा था, जबकि अजय रात्रा ने भी कैरेबियाई टीम के खिलाफ 2002 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज शतक जड़ा था।

वहीं, एमएस धोनी ने एकमात्र टेस्ट सेंचुरी विकेटकीपर के तौर पर विदेशी धरती पर जड़ी, जब उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक ठोका। इसके अलावा रिद्धिमान साहा ने वेस्टइंडीज में 2016 में शतकीय पारी खेली थी।

पंत के अलावा यही चार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में विदेशी सरजमीं पर टेस्ट शतक जड़ा है। यहां तक इंग्लैंड में कोई भी भारतीय विकेटकीपर एक शतक तक नहीं जड़ सका है। ऋषभ पंत इंग्लैंड में दो शतक लगाने वाले पहले मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं।

खेल-कूद

फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत

Published

on

Loading

गिनी: पश्चिमी अफ्रीकी के देश गिनी में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. यहां फैंस की आपस में झड़प हो गई, जिसमें 100 से ज्‍यादा लोगों की मौत हो गई है. स्‍थानीय अस्पताल के सूत्रों ने इस नरसंहार के बारे में एएफपी को बताया कि रविवार को गिनी के दूसरे सबसे बड़े शहर एन’ज़ेरेकोर में एक फुटबॉल मैच के दौरान फैंस के बीच झड़प में दर्जनों लोग मारे गए. एक डॉक्टर ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, “अस्पताल में जहां तक ​​नजर जा रही है, वहां तक ​​शवों की कतार लगी हुई है. अन्य शव गलियारे में फर्श पर पड़े हैं. मुर्दाघर भरा हुआ है.’

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, जिसे एएफपी तुरंत सत्यापित करने में असमर्थ है, में मैच के बाहर सड़क पर झड़प के दृश्य और जमीन पर पड़े कई शव दिखाई दे रहे है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने एन’ज़ेरेकोरे पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और आग लगा दी.

एक प्रत्‍यक्षदर्शी ने बताया, “यह सब रेफरी के विवादित फैसले से शुरू हुआ. फिर प्रशंसकों ने पिच पर हमला कर दिया.” स्थानीय मीडिया ने कहा कि यह मैच गिनी के जुंटा नेता ममादी डौंबौया के सम्मान में आयोजित एक टूर्नामेंट का हिस्सा था, जिन्होंने 2021 के तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया और खुद को राष्ट्रपति के रूप में स्थापित कर लिया.

Continue Reading

Trending