उत्तराखंड
चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आया था परिवार

महेंदीपुर। राजस्थान स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए उत्तराखंड के देहरादून के एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. चारों के शव धर्मशाला के कमरे में मिले हैं. यह घटना 12 जनवरी को हुई. दो शव बिस्तर पर और दो जमीन पर थे. पुलिस को शक है कि यह सामूहिक आत्महत्या या ज़हरीली खाने की चीज खाने से मौत का मामला हो सकता है. कमरा उत्तराखंड के देहरादून निवासी नितिन कुमार के नाम से बुक कराया गया था. कमरे में दो महिलाएं और दो पुरुष ठहरे थे. FSL टीम जांच कर रही है।.
एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि रायपुर स्थित चकतुनवाला निवासी एक ही परिवार के चार लोग सुरेंद्र कुमार, उनकी पत्नी, बेटा नितिन कुमार और बेटी नीलम राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने गए थे.जानकारी के मुताबिक वह करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे. मंगलवार को पुलिस को धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिली. एसपी सिटी ने बताया कि उनके घर पर ताला लगा हुआ है. मृतक का एक भाई मोहकमपुर में रहता है, जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है.करौली एसपी बृजेश ज्योति ने मौके पर पहुंचे कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया.
मृतकों में दो महिला और दो पुरुष
टोडा भीम – उपखंड क्षेत्र के प्रमुख आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में मंगलवार को देर शाम समाधि वाली गली में स्थित एक धर्मशाला राधा कृष्णा आश्रम के रूम नंबर 119 में चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतकों की पहचान रामपुर देहरादून उत्तराखंड निवासी नितिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. शेष मृतक मृतक नितिन कुमार के परिवारजन बताए जा रहे हैं. ये चारों लोग 12 जनवरी को मेहंदीपुर बालाजी के दर्शनों के लिए आए थे. घटना की सूचना पर टोडाभीम पुलिस थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा व पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा मय पुलिस जाब्ते के मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में ले लिया. सूचना पर 9:30 के लगभग पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय भी घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है.
धर्मशाला का कमरा नंबर 119 में क्या हुआ?
धर्मशाला कर्मचारी बाबूलाल योगी जब कमरा नंबर 119 की सफाई करने गए, तो उन्होंने यह भयानक मंजर देखा. दो शव बिस्तर पर थे, जबकि दो जमीन पर पड़े हुए थे. इस घटना के बाद पूरे मेहंदीपुर बालाजी में हड़कंप मच गया.
उत्तराखंड
उत्तराखंड में भू-कानून को मिली मंजूरी, सीएम धामी बोले- हम जनता के विश्वास को टूटने नहीं देंगे

देहरादून। उत्तराखंड कैबिनेट ने राज्य में नए भू-कानून को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर जानकारी दी है। सरकार ने इस बजट सत्र में पेश करने का फैसला लिया है, जिससे विधिवत रूप से इसे लागू करने की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी।
सीएम ने पोस्ट में लिखा कि प्रदेश की जनता की लंबे समय से उठ रही मांग और उनकी भावनाओं का पूरी तरह सम्मान करते हुए आज कैबिनेट ने सख्त भू-कानून को मंजूरी दे दी है। यह ऐतिहासिक कदम राज्य के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहर और नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा, साथ ही प्रदेश की मूल पहचान को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
उन्होंने आगे लिखा हमारी सरकार जनता के हितों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हम कभी भी उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे। इस निर्णय से यह स्पष्ट हो जाता है कि हम अपने राज्य और संस्कृति की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. निश्चित तौर पर यह कानून प्रदेश के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगा।
नया भू कानून क्या है?
उत्तराखंड कैबिनेट की तरफ से मंजूरी दिए गए भू कानून के तहत राज्य में बाहरी लोगों के जमीन खरीदने पर कुछ सख्त प्रावधान किए गए हैं। हिमाचल की तर्ज पर उत्तराखंड में भी कुछ प्रतिबंध लागू किए जा सकते हैं। इस कानून से बाहरी लेगों के अनियंत्रित जमीन खरीद पर रोक लगेगी और स्थानीय लोगों के हितों की सुरक्षा की जा सकेगी।
-
नेशनल2 days ago
पीएम हाउस में मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज मीटिंग, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
दक्षिण अफ्रीका में दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की गोली मारकर हत्या
-
नेशनल2 days ago
IAS अफसर नियाज खान बोले- इस्लाम अरब का मजहब, भारत में तो सब हिंदू थे, जिन्हें बाद में मुस्लिम बना दिया गया
-
खेल-कूद2 days ago
Mr 360 डिग्री के नाम से मशहूर क्रिकेटर एबी डिविलियर्स आज मना रहे हैं अपना 41वां जन्मदिन
-
नेशनल2 days ago
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद, बढ़ती भीड़ के मद्देनजर उठाया गया कदम
-
राजनीति2 days ago
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पर बड़ा आरोप, पार्टी के नेता ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा नाम
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली के रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी शुरू, लग रहा टेंट, बिछ गए सोफे
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के तेज झटके, पीएम मोदी ने लोगों से की खास अपील