मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ एक बार फिर विवादों में हैं। पुणे में मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे एक अभ्यास मैच के दौरान उनका मैदान पर बवाल मच गया।
सूत्रों के अनुसार, मैच शांत माहौल में चल रहा था, तभी सरफराज खान के भाई मुशीर खान ने पृथ्वी शॉ का विकेट चटकाया। इसी दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस और गाली-गलौज शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि शॉ जब पवेलियन लौट रहे थे, तभी कुछ खिलाड़ियों ने उन पर टिप्पणियां कीं। जवाब में शॉ भी आपा खो बैठे और कथित रूप से मुशीर पर बल्ला लेकर दौड़ पड़े। हालात बिगड़ते देख अंपायरों और अन्य खिलाड़ियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
शानदार पारी के बावजूद विवाद
विवाद से पहले पृथ्वी शॉ ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 181 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 220 गेंदों पर शतक पूरा किया और कई दमदार शॉट लगाए। शॉ मुशीर खान की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलते हुए डीप फाइन लेग पर कैच आउट हुए। उनकी पारी की बदौलत महाराष्ट्र टीम ने पहले दिन 400 रन का आंकड़ा पार किया।
मैच के दौरान शॉ का झगड़ा सिर्फ मुशीर से ही नहीं, बल्कि अपने पुराने साथी सिद्धेश लाड से भी हुआ।
टीम बदलने के बाद बढ़ा दबाव
पृथ्वी शॉ अब तक भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेल चुके हैं, लेकिन लंबे समय से टीम से बाहर हैं। पिछले घरेलू सीजन में उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा, जिसके चलते उन्होंने मुंबई रणजी टीम में अपनी जगह खो दी। इसके बाद शॉ ने मुंबई से एनओसी लेकर आगामी सीजन में महाराष्ट्र की ओर से खेलने का फैसला किया।
क्रिकेट बोर्ड ने चुप्पी साधी
घटना पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) और महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) दोनों ने ही अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। फिलहाल इस विवाद को “मैदान पर खिलाड़ियों के बीच हुई सामान्य झड़प” बताकर मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है।