Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तर प्रदेश

लखनऊ के चिनहट में गणेश पूजा पर पथराव, कलश खंडित, मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद

Published

on

Loading

लखनऊ। इन दिनों देशभर में गणेश चतुर्थी बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। इन सबके बीच देश के कई इलाकों से पत्थरबाजी और हंगामे की खबरें भी आ रही हैं। ऐसी ही घटना लखनऊ के चिनहट इलाके में हुई है। एक घर के अंदर गणेश जी की मूर्ति को स्थापित किया गया था।

बुधवार रात कुछ नाबालिग लड़के घर के बाहर आए और जोर जोर से धार्मिक नारे लगाने शुरू कर दिए। उसके बाद उन्ही में से कुछ लड़कों ने घर के अंदर पत्थर फेंके जो गणेश जी के कलश पर लगे, जिससे कलश खंडित हो गया।

आसामाजिक तत्वों द्वारा पूजा भंग करने की सूचना फैलते ही आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया है, जिसको देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को गंगा विहार कॉलोनी में तैनात किया गया है। मौके पर स्थानीय पुलिस तथा आलाधिकारी भी पहुंचे।

घरवालों का कहना है कि घर के बगल अल्पसंख्यक वर्ग के लोग रहते है। इन्हीं घर के दो नाबालिग लड़के कल रात आरती के समय आए और इन्होने नारे लगाने के साथ-साथ पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। हम लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों लड़कों को हिरासत में लिया है।

उत्तर प्रदेश

रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर आहत हुए एक दलित दर्शक, घर जाकर की आत्महत्या

Published

on

Loading

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में रामलीला मंच के पास से हटाए जाने पर आहत हुए एक दलित दर्शक ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।अधिकारी के मुताबिक, सोरों थानाक्षेत्र में आयोजित रामलीला के दौरान पुलिस द्वारा कथित तौर पर अपमानित किये जाने से आहत होकर एक दलित दर्शक ने आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने बताया कि आयोजकों द्वारा व्यक्ति को शराब के नशे में होने के बाद वहां से हटाया गया।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव सरकार पर साधा निशाना

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मामले में मंगलवार को प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि मंच के करीब कुर्सी पर बैठे दलित व्यक्ति को पुलिस द्वारा अपमानित और पीटे जाने के बाद उसने आत्महत्या कर ली। कासगंज पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया कि सोरों थाना क्षेत्र के सलेमपुर बीबी इलाके में सोमवार सुबह रमेश चंद्र (45) अपने घर में फंदे से लटका हुआ पाया गया।

कासगंज एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया

वहीं, मामले में कासगंज के एएसपी राजेश कुमार भारती ने बताया कि कल रामलीला का मंचन हो रहा था. इस मंचन के दौरान गांव के ही रमेश चंद जो उसे समय थोड़ा नशे में थे मंच पर बैठ गए. जिसपर आयोजकों और दर्शकों ने उन्हें हटने के लिए कहा. बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटा दिया और वह रात को घर भी चले गए.

आज सूचना प्राप्त हुई कि रमेश चंद अपने घर में रस्सी से कुंडे से लटके हुए मिले. उन्होंने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही SHO, सीओ सिटी आदि मौके पर पहुंच गए. फिलहाल, परिजनों से वार्तालाप करके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है

 

 

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending