ऑफ़बीट
इस वैलेंटाइन्स डे पर अपने मेल पार्टनर को दें ये खास प्यार भरे गिफ्ट्स
आगामी 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो रही है। प्यार करने वाले कई जोड़ों को बेहद बेसब्री से वैलेंटाइन वीक का इंतजार होता है ताकि वो अपने साथी से एक बार फिर पूरी शिद्दत के साथ प्यार का इजहार कर पाएं। वैलेंटाइन वीक 7 दिनों तक यानी 7 फरवरी से लेकर 14 फरवरी तक चलता है।
हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स एक दूसरे को गुलाब (Rose), चॉकलेट (Chocolate), तोहफें और कई सारी चीजें देकर प्यार का इजहार करते हैं। जब हम वैलेंटाइन डे के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में दिल शेप के कैंडल्स, प्यार भरे मैसेज और चॉकलेट्स का ख्याल गिफ्ट्स के तैर पर सबसे पहले आता है। इस बार वैलेंटाइन के मौके पर आप कुछ ऐसे गिफ्ट्स की तलाश जरूर करें जो आपके पार्टनर के साथ साथ आपको भी रिलैक्स फील करा सकें। आइए जानते हैं कौन से हैं वो गिफ्ट्स।
कैंडल्स
कैंडल्स एक शांत माहौल प्रदान करता है। एक अच्छा परिवेश बनाने के लिए सुगंधित कैंडल से अच्छा ऑप्शन कुछ हो ही नहीं सकता। घर के कमरे में चारों तरफ वेनिला या रोज के सुगंध वाला केंडल लगाएं और मन को शांत करें। इसका जादू आपके पार्टनर पर तुरंत चलेगा। सुगंधित कैंडल्स आपको स्ट्रेस व तनाव से भी दूर रखते हैं। इससे रात में अच्छी नींद भी आती है। वैलेंटाइन डे पर ये आपके पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है।
परफ्यूम
किसी भी चीज की सुगंध आपको सिर्फ खुश नहीं करती बल्कि आपको एक याद भी देती है। इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के लिए एक खास परफ्यूम का चुनाव जरूर करें। सिट्रस बेस्ड परफ्यूम एनर्जी से भर देता है। वहीं पेपरमिंट फ्लेवर मूड को बूस्ट करने में मदद करता है और स्टेमिना बढ़ाता है।
चॉकलेट्स
अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए आप अपने पार्टनर को गिफ्ट में देने के लिए चॉकलेट्स ले सकते हैं। बड़े होने के बाद भी इस गिफ्ट से कोई कभी भी मुंह नहीं मोड़ता है। खासकर डॉर्क चॉकलेट तो सबको बहुत पसंद होते हैं। ये स्ट्रेस लेवल को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा चॉकलेट्स खाने से मन भी खुश होता है और आप फील गुड रहते हैं।
मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स
आज की इस भगती दौड़ती जिंदगी में सेहत के साथ साथ स्किन का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है। स्किन की केयर न सिर्फ महिलाएं करती हैं बल्कि पुरुष भी इस मामले में काफी सचेत होते हैं। ऐसे में इस वैलेंटाइन आप अपने पार्टनर को मेन्स ब्यूटी प्रोडक्ट्स दे सकती हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नियमित इस्तेमाल से स्किन को हेल्दी रखने में मदद मिलती है।
शोल्डर बैग पैक
पुरुष बाहर ट्रैवल करते समय अपने साथ पानी की बोतल, लंच, फोन, वॉलेट, छतरी और कई तरह के सामान कैरी करते हैं। उनके इस काम को आसान बनाने के लिए आप शोल्डर बैग पैक गिफ्ट कर सकते हैं. ये बाजार में हर तरह के बजट में मौजूद हैं।
ट्रिमिंग किट
फैशन के इस दौर में ट्रिमिंग किट एक बेहतर गिफ्ट हो सकता है। आज कल दाढ़ी रखने का ट्रेंड भी ज़ोरों पर है, जिसकी वजह से ये नौजवानों के लिए बेहतर तोहफा हो सकता है। साथ ही बड़े बुज़ुर्गों के लिए भी ये अच्छा गिफ्ट हो सकता है क्योंकि कोरोना के इस दौर में बहुत लोग शेव करवाने के लिए बाहर जाना पसंद नहीं करते हैं।
ऑफ़बीट
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
महाकुंभ नगर। प्रयागराज के महाकुंभ में चर्चे साधुओं के होने चाहिए लेकिन इस बार सुर्खियों में कभी आईआईटियन अभय सिंह होते हैं, कभी एंकरिग छोड़कर शिष्या बनी हर्षा रिछारिया कुंभ का सबसे चर्चित चेहरा हो जाती हैं. इसी फेहरिस्त में एक नाम और जुड़ा है मोनालिसा का. नाम से आपको लग रहा होगा कि क्या ये लड़की विदेश से यहां कुंभ मेले में आई है. लेकिन जब हम आपको मोनालिसा के बारे में बताएंगे तो आप चकित हो जाएंगे.
ब्राउन आंखों वाली लड़की सोशल मीडिया पर छाई
‘मोनालिसा’ की पेंटिग की तरह ही बेहद खूबसूरत मोनालिसा महाकुंभ की ब्राउन आंखों वाली लड़की के नाम से सोशल मीडया पर ट्रेंड कर रही है. लोग उसके वीडियो बनाने के साथ सेल्फी लेने उसे तलाश रहे हैं. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे इस लड़की के वीडियो को दुनिया की खूबसूरत लड़कियों में से एक कहा जा रहा है. कौन है ये मोनालिसा और नीली आंखों वाली लड़की कुंभ में आई क्यों है.
ब्राउन आंखें, हाथ में पीली नीली माला
महाकुंभ में ब्राउन आंखों वाली लड़की मोनालिसा के वीडियो खूब देखे और सराहे जा रहे हैं. मोनालिसा ना किसी आश्रम में रुकी हैं. ना किसी महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. मोनालिसा साधू संतों को मालाएं बेचने के लिए इस महाकुंभ में आई हैं. केवल प्रयागराज ही नहीं काशी से लेकर गुजरात तक हर जगह ये रंग बिरंगी मालाएं लेकर साधु संतों के डेरे में पहुंचती हैं. पहली बार फेसुबक और इंस्टाग्राम पर ही मोनालिसा के वीडियो देखे गए और फिर वायरल हो गए. इनमें ज्यादातर वीडियो आम लोगों ने ही बनाए हैं. जो इस वीडियो में मोनालिसा से पूछते हैं कि आखिर उसके यहां आने की वजह क्या है.
जगह-जगह मालाएं बेचती है मोनालिसा
इस पर मोनालिसा जवाब देती है कि, ”वो यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं. उसके हाथ में कई सारी रंगबिरंगी मालाएं होती हैं.” कई वीडियो बनाते हुए मोनालिसा से कहते हैं कि आप बेहद खूबसूरत हैं. कई सिर्फ एक सैल्फी के लिए मोनालिसा के पीछे पीछे घूमते हैं. मोनालिसा बताती हैं कि, ”वे यहां साधू संतों को मालाएं बेचने आई हैं और देश में जितनी धार्मिक नगरी हैं, जहां भी धार्मिक समागम होता है वो मालाएं बेचने पहुंचती है.
मोनालिसा का करना हुआ मुश्किल
मोनालिसा वायरल होने के बाद भी कुंभ में माला बेचने का काम कर रही थी। लेकिन उनके पास हर समय लोगों की भीड़ लगी रहती। यूट्यूबर्स उनके साथ वीडियो बनाने के लिए आने लगे। जिसकी वजह से मोनालिसा अपना काम नहीं कर पा रही थी। इस दौरान वह माला बेचने के लिए निकलती तो वह मास्क और काला चश्मा लगाकर निकलती थी, ताकि लोग उसको पहचाने नहीं। लेकिन लोग फिर भी सेल्फी और वीडियो बनाने के लिए पीछा नहीं छोड़ रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
नेशनल3 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
गुजरात3 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
नेशनल3 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
राजनीति3 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ
-
उत्तर प्रदेश23 hours ago
एससीआर की तर्ज पर प्रयागराज-चित्रकूट और वाराणसी के लिए बनेंगे दो नये डेवलपमेंट रीजन
-
नेशनल3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा के स्थापना दिवस पर राज्यों की जनता को दी बधाई