प्रादेशिक
गोवा के पूर्व उपमुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर आम आदमी पार्टी में हुए शामिल
पणजी। गोवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री दयानंद नार्वेकर मंगलवार को गोवा में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। नार्वेकर ने पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने के बाद संवाददाताओं से कहा, गोवा में आप का एक ढांचा है और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में शानदार काम किया है।
कांग्रेस के एक पूर्व नेता, नार्वेकर ने 1985-89 तक राज्य विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया है, जबकि वह 2000 के दशक के मध्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन शासन में उपमुख्यमंत्री भी थे, जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने किया था।
गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख के रूप में नार्वेकर को 2001 के भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दक्षिण गोवा के फत्रोदा स्टेडियम में एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए नकली टिकटों की छपाई को लेकर गिरफ्तार किया गया था।
नार्वेकर और एसोसिएशन के अन्य अधिकारियों के खिलाफ आरोप तय किए गए हैं। यह मामला वर्तमान में एक स्थानीय ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। अध्यक्ष के रूप में, नार्वेकर को एक कनिष्ठ कर्मचारी द्वारा छेड़छाड़ के आरोपों का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन कांग्रेस के पूर्व राजनेता ने आरोपों का सफलतापूर्वक विरोध किया और बेदाग निकले।
प्रादेशिक
गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा बिहार का मोकामा, बाहुबली नेता अनंत सिंह पर FIR दर्ज
मोकामा। बिहार का मोकामा का नौरंगा-जलालपुर गांव बुधवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इलाके में दो समूहों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें बाहुबली नेता और पूर्व विधायक अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। इस गोलीबारी में अनंत सिंह को कोई चोट नहीं आई है लेकिन पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद नौरंगा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस द्वारा अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। हालांकि, पुलिस ने गैंगवार की संभावना से इनकार किया है। अब इस पूरी घटना को लेकर पुलिस की ओर से FIR दर्ज कर ली गई है।
अनंत सिंह पर भी FIR
मोकामा में अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के द्वारा की गई फायरिंग के मामले में पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया है। पुलिस ने कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई है। एक एफआईआर में मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने क्या बताया?
पूर्व विधायक अनंत सिंह पर फायरिंग के मामले में पुलिस का बयान भी सामने आया है। पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया- “पुलिस को जानकारी मिली कि मोकामाके पचमला क्षेत्र के नौरंगा गांव में दो गिरोहों के बीच गोलीबारी की घटना हुई है। पुलिस की एक टीम शाम को तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक गिरोह वहां से फरार हो गया था। इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है और जांच कर रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया है कि करीब पंद्रह राउंड गोली चली, लेकिन घटनास्थल का निरीक्षण करने पर केवल तीन राउंड कारतूस मिले हैं। आगे की जांच जारी है।”
अनंत सिंह क्या बोले?
पूरी घटना को लेकर अनंत सिंह ने भी बयान दिया है। अनंत सिंह ने कहा कि गांव के कुछ गरीब लोग उनसे मिले थे और उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने उन्हें उनके घरों से बाहर निकाल दिया तथा उनके घरों पर ताला भी लगा दिया है। अनंत सिंह ने कहा- “मैं शाम को गांव गया और अपने समर्थकों से ताले खोलने को कहा। मैंने अपने लोगों से उन लोगों को बुलाने को भी कहा जिन्होंने गरीब लोगों के घरों में जबरन ताले लगा दिए थे। जब मेरे लोग सोनू-मोनू (ग्रामीण) के घर पहुंचे तो उन पर हमला कर दिया गया। सोनू-मोनू के समर्थकों ने गोलीबारी शुरू कर दी। मेरे लोगों ने भी जवाबी कार्रवाई की।” अनंत सिंह ने दावा किया है कि उनके एक समर्थक को गोली लगी है और वह अस्पताल में भर्ती है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक3 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
नेशनल2 days ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऋषभ पंत बने लखनऊ सुपरजाएंट्स के कप्तान, संजीव गोयनका ने किया एलान
-
नेशनल2 days ago
जानें कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती, जिसे सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में किया ढेर
-
गुजरात2 days ago
सूरत के ज्वैलर्स का कमाल, 4.7 कैरेट के हीरे पर उकेरा डोनाल्ड ट्रंप का चेहरा
-
राजनीति2 days ago
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ