Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

गुड न्यूज ने दबंग 3 को पछाड़ा, सोमवार को कमाए इतने करोड़

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने सोमवार के दिन अच्छी कमाई की है। सोमवार के दिन फिल्म में गिरावट देखने को मिली लेकिन वर्किंग डे की हिसाब इसे अच्छी कमाई मानी जा सकती है। सोमवार को फिल्म ने 5.40 करोड़ की कमाई की।

इसी के साथ फिल्म का कुल कमाई 167.50 करोड़ हो गई है। खास बात ये है कि साल 2019 में आई ये फिल्म अक्षय कुमार की चौथी हिट फिल्म बनी है।

गुड न्यूज ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धमाकेदार ओपनिंग की। बता दें कि गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़ रुपये के साथ भारत में ओपनिंग की थी।

इस फिल्म में अक्षय कुमार संग करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, टिस्का चोपड़ा और अन्य एक्टर्स ने काम किया है। इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है।

 

मनोरंजन

बिग बॉस 18 के घर में ये हसीना लेने जा रही वाइल्डकार्ड एंट्री

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर के बाद एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री होने जा रही है। जिनका नाम अदिति मिस्त्री है। पिछले हफ्ते बिग बॉस 18 से अरफीन खान का सफर खत्म हो गया था। हालहि में आए दिग्विजय राठी और कशिश कपूर दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। तो वहीं इन सबके बीच बिग बॉस एक और वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट लाने के विचार में हैं। इनके आने से बिग बॉस का पारा हाई होने वाला है।

अदिति मिस्त्री के बारे में बात की करें तो वो शुरुआत से लेकर प्रोजेक्ट्स तक में हमेशा कुछ नया ट्राई किया है। अदिति ने अपने काम के जरिए इंडस्ट्री में पहचान बनाई है। वो लोगों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, एक्ट्रेस और बिजनेसवुमन हैं। उन्हें कई कामों के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस ने अपनी स्किल के जरिए दर्शकों के दिलों पर जगह बनाई है। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। वो फिटनेस फ्रीक भी हैं। अक्सर अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में आ ही जाती हैं।

गौरतलब है कि अदिति मिस्त्री रियल लाइफ में बेहद ही बोल्ड हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर अगर नजर डाली जाए तो यहां पर आपको उनकी बेहद ही सिजलिंग तस्वीरें देखने के लिए मिलती हैं। यहां उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। फैन फॉलोइंग और खूबसूरती के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। ऐसे में देखना होगा कि अगर वो सलमान खान के शो में एंट्री करती हैं तो क्या कुछ करती हैं और हुस्न का जादू चला पाती हैं या नहीं। इतना ही नहीं, देखना होगा कि अपनी खूबसूरती से किस कंटेस्टेंट को अपना दीवाना बनाती हैं।

 

Continue Reading

Trending