गैजेट्स
#गूगल की बादशाहत को चुनौती देगा ‘नॉलेज इंजन’
नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया के बेताज बादशाह गूगल को शायद चुनौती मिलने वाली है। आज के समय में इंटरनेट यूजर को यदि कुछ भी जानना होता है तो वह सीधा पंहुचता है गूगल बाबा की शरण में। सामान्य बोलचाल में भी कहा जाने लगा है, अरे गूगल बाबा से पूछ लो, उनको सब आता है। इंटरनेट सर्च की दुनिया में गूगल की बादशाहत को अभी तक चुनौती नही मिली है, मगर अब गूगल के इस कब्जे को कमजोर करने के लिए विकिपीडिया आगे आ रहा है। कंपनी जल्द ही ‘नॉलेज इंजन’ नाम का नया सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है, जो विकिपीडिया और उससे जुड़ी वेबसाइटों पर मौजूद सामग्री को खंगालने की सुविधा देगा। खास बात यह है कि विकिपीडिया का सर्च इंजन विज्ञापन मुक्त होगा। यूजर एक क्लिक पर सामग्री का स्रोत तो खंगाल ही सकेंगे, साथ में सोशल साइट पर उसे दोस्तों से शेयर भी कर पाएंगे।
अल्फाबेट के ‘गूगल सर्च’ और माइक्रोसॉफ्ट के ‘बिंग’ को टक्कर देने के लिए विकिपीडिया जल्द ही ‘नॉलेज इंजन’ लॉन्च कर सकता है। अमेरिका के जॉन एस और जेम्स एल नाइट फाउंडेशन ने नए सर्च इंजन के निर्माण के लिए विकिपीडिया फाउंडेशन को 2.5 लाख डॉलर (लगभग 1.7 करोड़ रुपए) की आर्थिक मदद उपलब्ध कराई है। कंपनी का दावा है कि ‘नॉलेज इंजन’ पर यूजर को सही और विश्वसनीय सामग्री मिलेगी। वे एक ही क्लिक पर पता लगा सकेंगे कि सामग्री कहां से उत्पन्न हुई है और उस पर कितना भरोसा किया जा सकता है।
प्राइवेसी का ख्याल
विकिपीडिया के मुताबिक ‘नॉलेज इंजन’ के लिए यूजर की प्राइवेसी सबसे ज्यादा मायने रखेगी। सर्च इंजन पर कौन क्या सामग्री खंगाल रहा है, इसकी जानकारी विज्ञापनदाताओं से नहीं साझा की जाएगी। इतना ही नहीं, ‘नॉलेज इंजन’ को विज्ञापनमुक्त सेवा रखने पर विचार किया जा रहा है। इस पर कोई भी सामग्री विज्ञापन नहीं, बल्कि वेबसाइट की लोकप्रियता और विश्वसनीयता के आधार पर दर्शाई जाएगी।
विश्वसनीय जानकारी
‘नॉलेज इंजन’ पर कोई भी सामग्री कहां से आई है, उसे कब-किसने अपलोड किया है और वह कितनी भरोसेमंद है, इसकी जानकारी सर्च के नतीजों के साथ उपलब्ध कराई जाएगी। यूजर जब कोई सामग्री खंगालने के लिए सर्च बॉक्स में उससे जुड़े शब्द डालेगा तो संबंधित शब्द के जितने भी मायने निकलते हैं, उसे पिरोने वाली सामग्री स्क्रीन पर हाजिर होगी। किसी सामग्री से जुड़े आंकड़े भी सर्च के नतीजे के साथ ही दिए जाएंगे।
न्यूज साइट होगी खास कंपनी ‘नॉलेज इंजन’ की न्यूज साइट को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश करने की योजना बना रही है। इसके सर्च बॉक्स के नीचे यूजर को ‘टुडे’, ‘नियरबाई’, ‘इमेजेज’, ‘प्रिंट’ और ‘वीडियोज’ का विकल्प मिल सकता है। फिर एक पंक्ति में फोटो और उसके निचले हिस्सों में टेक्स्ट में मौजूद सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है। सबसे निचले हिस्से में एक अतिरिक्त विंडो दी जा सकती है, जिसमें खबर से जुड़े तथ्य, आंकड़े और उसका ऐतिहासिक महत्व दर्ज होगा।
सोशल नेटवर्किंग पर जोर
‘नॉलेज इंजन’ को युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाने के लिए विकिपीडिया ने साइट को सोशल मीडिया से जोड़ने का फैसला किया है। यूजर महज एक क्लिक पर इस पर मौजूद सामग्री को फेसबुक, ट्विटर, व्हॉट्सएप समेत अन्य सोशल साइटों पर साझा कर सकेंगे। उन्हें ‘नॉलेज इंजन’ पर ही दोस्तों का ग्रुप बनाकर अलग-अलग विषयों से जुड़ी टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, ऑडियो और ग्राफिकल सामग्री आपस में शेयर करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
पिछली कोशिश हुई थी नाकाम
यह पहली बार नहीं होगा, जब विकिपीडिया के संस्थापक जिमी वेल्स कोई सर्च इंजन लॉन्च करेंगे। जनवरी 2008 में उन्होंने ‘विकिया सर्च’ नाम का सर्च इंजन पेश किया था, जिसका इस्तेमाल यूजर विकिपीडिया और उससे जुड़ी वेबसाइटों पर सामग्री खंगालने के लिए कर सकते थे। अगस्त 2008 में उन्हें साइट पर मौजूद सामग्री को एडिट करने, उसमें अतिरिक्त जानकारी डालने और किसी पेज को रेटिंग देने के अलावा छोटे-छोटे लेख पोस्ट करने की सुविधा भी दी गई। ‘विकिया सर्च’ को ‘फूवी’ नाम की सोशल नेटवर्किंग साइट से भी जोड़ा गया, जिस पर यूजर अकाउंट बनाकर दोस्तों से खबरें, आंकड़े, रोचक जानकारियां, फोटो और वीडियो साझा कर सकते थे। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद ‘विकिया सर्च’ लोगों की कसौटी पर खरा नहीं उतर पाया। मार्च 2009 में वेल्स को मजबूरन इसे बंद करने का फैसला लेना पड़ा।
गैजेट्स
200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra
नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
गैलेक्सी S 25 का कैमरा
गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।
गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी
अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद2 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित