Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

केंद्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, ज़रूरतमंदों को घर पर लगेंगे कोरोना के टीके

Published

on

Loading

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने दिव्यांग, विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ व विशेष ज़रूरतमंदों के लिए गुरुवार को एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार के एलान के तहत अब ऐसे लोगों को घर पर ही कोरोना वैक्सीन लगाने की सुविधा मुहैया करा दी गई है। इस फैसले का अनुपालन करने के लिए राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। उन्हें जल्द से जल्द लाभार्थियों की सूची बना कर टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

नीति आयोग सदस्य डॉक्टर वीके पाल ने कहा कि ‘हमने दिव्यांग,विभिन्न कारणों से चलने-फिरने में असमर्थ या विशेष ज़रूरतमंदों और जो लोग किसी बीमारी के कारण बीएड पर हैं, उन्हें घर पर ही वैक्सीन लगाने का प्रावधान किया है। राज्य सरकार, जिला प्रशासन व नगर निगम को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। हमारा प्रयास है कि वैक्सीन से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहने पाए।’

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, ”इस सम्बन्ध में 22 सितम्बर को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजा जा चुका है। वे लाभार्थियों और उनके टीकाकरण की तैयारियों में जुट गए होंगे। विशेष ज़रूरतमंदों को चलंत टीकाकरण टीमें उनके आवासों पर वैक्सीन लगाएंगी। हालाँकि इस प्रक्रिया में वैक्सीन की बर्बादी को न्यूनतम रखना होगा और कोल्ड चैन, निर्धारित तापमान, सुरक्षित इंजेक्शन व टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रभाव आदि के सम्बन्ध में मानक परिचालन प्रक्रिया का पूरी तरह अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।’

नेशनल

कौन है नारायण सिंह चौरा ? जिसने पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की हत्या करने का प्रयास किया

Published

on

Loading

अमृतसर। शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को बुधवार को पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर ‘सेवादार’ की ड्यूटी करते समय एक शख्स ने गोली मार दी। गोली दीवार पर लगने से व्हीलचेयर पर बैठे सुखबीर सिंह बादल बाल बाल बच गये। आखिर किस शख्स ने सुखबीर सिंह बादल पर गोली चलाई और उसका मकसद क्या था। तो बता दें कि फायरिंग करने वाले शख्स का नाम नारायण सिंह चौरा है जिसने गोली चलाई जिससे हड़कंप मच गया और तुरंत ही स्वर्ण मंदिर के बाहर खड़े कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कौन हैं नारायण सिंह चौरा?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नारायण सिंह चौरा एक खालिस्तानी पूर्व आतंकवादी है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हुए हैं और वह भूमिगत रहा है। चौरा, कुछ वर्षों तक पंथिक नेता के रूप में सक्रिय था, वह डेरा बाबा नानक क्षेत्र से हैं। मंगलवार को वह सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर सुखबीर बादल के पास घूमता भी दिखाई दिया था। वह बुड़ैल जेलब्रेक का मास्टरमाइंड था। चौरा ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकवादियों जगतार सिंह हवारा और परमजीत सिंह भियोरा को उनके दो साथियों जगतार सिंह तारा और देवी सिंह के साथ बुड़ैल जेल से भागने में मदद की थी। उसने जेल की बिजली सप्लाई काफी देर के लिए बंद कर दी थी।

जानिए पाकिस्तान से चौरा का कनेक्शन

कथित तौर पर नारायण सिंह चौरा 1984 में पंजाब में आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पाकिस्तान भाग गया था। वहां उसने भारत में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान में, उन्होंने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी थी। चौरा पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह हत्याकांड में संदिग्ध था।

Continue Reading

Trending