गुजरात
गुजरात सरकार ने नए साल की शुरुआत पर लिया बड़ा फैसला, 9 नगरपालिका बनेंगे महानगरपालिका
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/116859005.webp)
गुजरात। गुजरात सरकार ने नए साल की शुरुआत पर एक बड़ा फैसला लिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें बनासकांठा जिले को दो भागों में बांट दिया गया। यानी गुजरात में एक और जिला बन गया है। स्थानीय लोग लंबे समय से वाव-थराद को अलग जिला बनाने की मांग कर रहे थे।
जानें क्यों लिया गया फैसला
गुजरात सरकार ने अपने बयान में कहा, “मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बनासकांठा जिले को दो जिलों में विभाजित करने की घोषणा की गयी। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने मौजूदा बनासकांठा जिले से एक नया वाव-थराद जिला बनाने की घोषणा की। प्रशासनिक और भौगोलिक चुनौतियों को कम करने और सरकारी सेवाओं को जनता तक अधिक कुशलता से पहुंचाने के लिए, जिले को दो में विभाजित किया जाएगा। वाव-थराद और बनासकांठा अब दो जिले होंगे। प्रशासनिक, भौगोलिक और आर्थिक सुविधा सुनिश्चित करने के लिए, पालनपुर बनासकांठा जिले का मुख्यालय बना रहेगा, और थराद नए वाव-थराद जिले के मुख्यालय के रूप में काम करेगा।
9 नगरपालिका बनेंगे महानगरपालिका
इसके साथ ही राज्य सरकार ने गुजरात के 9 नगरपालिका को भी महानगरपालिका बनाने का फैसला किया है। सरकार के फैसले के बाद राज्य में महानगरपालिकाओं की संख्या 17 हो जाएगी।
मंत्री ऋषिकेष पटेल ने बताया कि दोनों जिलों में गावों को समान रूप से विभाजित किया गया है और हरेक जिले में करीब 600 गांव हैं। मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वाव-थराद जिले का क्षेत्रफल 6257 वर्ग मीटर है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बनासकांठा क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक/भौगोलिक/वित्तीय आदि के मामले में अधिक लचीलापन प्रदान करने के लिए पालनपुर को बनासकांठा जिले का मुख्यालय और थराद को वाव-थराद जिले का मुख्यालय बनाए रखने का निर्णय लिया है।
गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/173606407521.webp)
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
-
नेशनल2 days ago
जितना काम आम आदमी पार्टी ने पूर्वांचल समाज के लिए किया है, उतना किसी ने नहीं किया: केजरीवाल
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुंभ में कैलाश मानसरोवर शिविर का आयोजन, एनआरआई हरि गुप्ता करेंगे मानसरोवर से जुड़े रहस्यों का पर्दाफाश
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप ट्रेंड हुआ डिजिटल महाकुम्भ हैशटैग
-
प्रादेशिक2 days ago
थके हुए मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड अधिकारियों के साथ मिलकर बिहार के युवाओं की आशाओं को निराशाओं में बदल दिया – तेजस्वी यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
डिजिटल महाकुम्भ: तकनीक बनी हथियार, 2,750 एआई सीसीटीवी संदिग्ध गतिविधियों पर रख रहे नजर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
14 जनवरी को अपना आखिरी भाषण देंगे जो बाइडेन
-
मनोरंजन2 days ago
मॉडल और एक्ट्रेस चुम दरांग के सपोर्ट में आए अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू
-
खेल-कूद2 days ago
पूर्व भारतीय कोच कप्तान और महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ आज मना रहे हैं अपना 51वां जन्मदिन