प्रादेशिक
महिला पुलिसकर्मी ने पुलिस स्टेशन में बनाया Tik-Tok वीडियो, हुई सस्पेंड
नई दिल्ली। पुलिस थाने के अंदर नाचने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बुधवार को गुजरात की एक महिला पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया। दरअसल, महिला पुलिसकर्मी अर्पिता चौधरी ने लॉक अप के पास टिक-टॉक वीडियो बनाया अपलोड किया। बताया जा रहा है कि ये वीडियो मेहसाणा के लाँघनाज पुलिस थाने का है। पुलिस स्टेशन में डांस करते हुए उन्होंने वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया।
डिप्टी सुपरिटेंडेंट मनजीता वंजारा ने पत्रकारों से कहा कि अर्पिता चौधरी ने नियमों का उल्लंघन किया है। पहली बात तो यह कि वह ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में नहीं थीं। दूसरी बात कि उन्होंने लंघनाज पुलिस स्टेशन के भीतर अपना एक वीडियो बनाया। पुलिस अधिकारियों के अनुशासन का पालन करना चाहिए, जो कि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसलिए उन्हें निलंबित किया गया है।
अधिकारी ने कहा कि अर्पिता चौधरी ने 20 जुलाई को वीडियो बनाया था जो सोशल मीडिया साइट और व्हाट्सएप्प पर वायरल हो गया। 2016 में अर्पिता लोक रक्षक दल (एलआरडी) में भर्ती हुईं। अर्पिता चौधरी को 2018 में मेहसाणा स्थानांतरित किया गया था।
उत्तर प्रदेश
डीएम साहब को लगी प्यास, बिसलरी की जगह आ गई बिलसेरी, 3000 बोतल करवा दी नष्ट
बागपत। बागपत से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। यहां कलेक्टर एक कार्यक्रम में बैठे थे, तभी उन्हे प्यास लगी। सामने पानी की बोतल देखते ही वो चौंक गए। नाम पढ़कर तुरंत फैक्ट्री पर रेड मारने के आदेश दे दिये।
दरअसल, बोतल पर ‘बिसलरी’ की बजाए ‘बिलसेरी’ लिखा था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम और पुलिस गोदाम पहुंची तो वहां 3000 हजार पानी की बोतल बरामद हुईं, जिन्हें जेसीबी चलाकर नष्ट कराया गया. फर्जी ब्रांड के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
बागपत में खाद्य विभाग में शनिवार को हड़कंप मच गया। बागपत के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के टेबल पर नकली पानी की बोतल पहुंच गई। नकली पानी की बोतल पर जब जिलाधिकरी की नजर गई तो, वह हैरान रह गए। अधिकारियों को बुलाकर इसकी सूचना दी। जिसके बाद अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई की और ‘बिसलेरी’ के मिलते जुलते नाम ‘बिलसेरी’ जैसी पानी की बोतल वाली दुकानों और गोदामों में छापेमारी की गई।
-
आध्यात्म2 days ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
खेल-कूद3 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
खेल-कूद3 days ago
भारत-बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 मैचों के विरोध में उतरा बजरंग दल, कहा- रद्द हो सीरीज
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित