Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

‘है अपना दिल तो आवारा’ 15 जुलाई को रिलीज होगी

Published

on

'है अपना दिल तो आवारा' 15 जुलाई को रिलीज होगी

Loading

'है अपना दिल तो आवारा' 15 जुलाई को रिलीज होगी

मुंबई| फिल्मकार मोनजॉय मुखर्जी की आगामी फिल्म ‘है अपना दिल तो आवारा’ 15 जुलाई को रिलीज होगी। इससे पहले यह फिल्म 24 जून को रिलीज होने वाली थी।

फिल्म रिलीज की तारीख बदलने पर मुखर्जी ने कहा, “हां, हमने 15 जुलाई तक फिल्म रिलीज की तारीख स्थानांतरित की है। इसका कारण है कि इसी दिन कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। हमने सोचा फिल्म बेहतर तारीख की हकदार है।”

उन्होंने यह भी बताया कि वह सेंसर प्रमाण पत्र का भी इंतजार कर रहे हैं।फिल्म के ‘मेहरम मेरे’ और ‘छू लिया’ नामक गीत पहले ही जारी हो चुके हैं। यह फिल्म अनिका फिल्म्स के सहयोग से एमजेएम प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है।

इस फिल्म में साहिल आनंद, नियति जोशी, विक्रम कोचर, नीलेश लालवानी, जयका याग्निक, हैरी तनग्री और सरेह फार जैसे कलाकार प्रमख भूमिका में हैं।

प्रादेशिक

फिर मुसीबत में एल्विश यादव, HIBOX APP नामक कंपनी ने किया करोड़ों का फ्रॉड, यूट्यूबर ने किया था प्रमोट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HIBOX APP से जुड़े धोखाधड़ी मामले में एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। साइबर सेल यानी IFSO यूनिट ने इस धोखाधड़ी के मास्टरमाइंड को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये भी सीज किए गए हैं। इस एप्लीकेशन में आरोपी निवेशकों को गारंटेड रिटर्न देने का लालच देते थे।

इस मामले में कुल 151 शिकायतें मिली थी और लगभग 500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आई है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स / यूट्यूबर्स जिन्होंने ऐप को प्रमोट किया उन्हें नोटिस जारी किए हैं।

गिरफ्तार आरोपी जिसकी पहचान जे. शिवराम के रूप में हुई है उसने इस हाइबॉक्स एप्लीकेशन के जरिये करीब तीस हजार लोगों को ठगा है। आरोपी निवेशकों को जमा की गई रकम पर 1 परसेंट से लेकर 5 परसेंट तक का दैनिक ब्याज देने का वादा किया था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस धोखाधड़ी में निवेशकों को 1% से 5% तक की दैनिक ब्याज दर के झूठे लालच देकर ज्यादा रिटर्न का वादा किया गया था। कई पीड़ितों को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने इस ऐप में निवेश करने के लिए इंस्पायर किया था।

Continue Reading

Trending