Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

संतुलित टीम पाकर खुश हूं : रोहित

Published

on

संतुलित टीम पाकर खुश हूं : रोहित

Loading

संतुलित टीम पाकर खुश हूं : रोहित

मुम्बई| मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने हरफनमौला खेल के लिए अपनी टीम की तारीफ की है और कहा है कि वह इस बात को लेकर खुश हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण के लिए उन्हें एक संतुलित टीम मिली है। मुम्बई इंडियंस ने बुधवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए अहम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से पराजित किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने सात विकेट पर 170 रन बनाए जबकि मुम्बई इंडियंस ने 18 ओवरों में ही चार विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।

मैच के बाद रोहित ने कहा, “एक कप्तान के तौर पर आपको टीम का संतुलित होना जरूरी लगता है। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं। हमने संतुलन के लिहाज से सही अंतिम एकादश का चयन किया और नतीजा हमारे सामने है।”

रोहित ने हरफनमौला खिलाड़ी क्रूनाल पंड्या की तारीफ की। क्रूनाल ने मैच के 11वें ओवर में बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली और अब्राहम डिविलियर्स को आउट करके मुम्बई के बड़ा योगदान दिया।

नेशनल

आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 4 बजे मंत्रियों और कई सांसदों के साथ विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे। मोदी पहले भी इस फिल्म की कई मौके पर तारीफ कर चुकें हैं। विक्रांत मैसी फिल्म में मुख्य भूमिका में है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम 4 बजे पीएम मोदी लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के साथ संसद भवन के बाल योगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखेंगे। यह फिल्म चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म देखने से पहले भी पीएम मोदी ने कई बार इसकी तारीफ की है।

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है। आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आता हैं!

इससे पहले भी प्रधामंत्री कुछ फिल्मों की तारीफ कर चुके हैं। 2022 में रिलीज हुई विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स को भी पीएम ने सराहा था, जिसमें अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार जैसे कलाकार थे। इसके अलावा अदा शर्मा की द केरल स्टोरी की भी प्रधानमंत्री ने तारीफ की थी. फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी।

Continue Reading

Trending