खेल-कूद
तलाक के बाद बेटे से मिले हार्दिक पांड्या, दोनों ने की जमकर मस्ती

मुंबई। भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पंड्या का हाल ही में एक्ट्रेस नताशा से तलाक हुआ है। दोनों का एक बेटा है जिसका नाम अगस्त्य है। हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव पहले से ही चल रहा था जिसकी वजह से बेटा नताशा के साथ विदेश में यह रहा था। हाल ही में अगस्त्य भारत पंहुचा है। वो इस समय अपनी चाची पखुड़ी के साथ रह रहा है।
इसी बीच हार्दिक पंड्या से रहा नहीं गया। वो सारे काम छोड़कर अपनी भाभी के घर अपने बेटे से मिलने पहुंच पहुंच गए। दोनों ने मिलकर खूब मस्ती की। इस दौरान हार्दिक ने अपने बेटे के साथ खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैंस ने
इमोशनल कमेंट किया है और हार्दिक पंड्या को स्ट्रांग रहने को कहा है।
बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा ने साल 2020 में शादी की थी और 2021 में उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने एक संयुक्त बयान के जरिए अलग होने का फैसला किया। दोनों ने कहा कि वे चार साल तक साथ रहे और अपने रिश्ते को बनाए रखने की पूरी कोशिश की, लेकिन आखिरकार उन्हें लगा कि दोनों के लिए अलग होना ही बेहतर ऑप्शन है। दोनों ने यह भी साफ किया कि वे अपने बेटे अगस्त्य के को-पेरेंट्स होंगे और उसकी खुशी के लिए हर चीज करेंगे।
खेल-कूद
INDIA VS ENGLAND : भारत ने जीता दूसरा वनडे, हिटमैन ने खेली कप्तानी पारी

कटक। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतकर बड़ा कमाल कर दिया। टीम इंडिया ने लगातार 2 मैच जीतकर 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस तरह टीम इंडिया ने 416 दिन बाद वनडे सीरीज जीतने का बड़ा कारनामा किया। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज 1 साल 1 महीने पहले यानी 21 दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के घर में जीती थी। तब से टीम इंडिया को वनडे सीरीज में जीत की तलाश थी। पिछले साल टीम इंडिया ने श्रीलंका में एकमात्र 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इस सीरीज में श्रीलंका ने टीम इंडिया को 2-0 से हराया था।
रोहित शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
कटक में खेले गए इस दूसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से शिकस्त दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवरों में 304 रनों पर ढेर हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा के धमाकेदार शतक की बदौलत जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा कर लिया। रोहित शर्मा ने 90 गेंदों पर 119 रनों शानदार कप्तानी पारी खेली। इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके और 7 धमाकेदार छक्के जड़े। रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली।
भारत ने किया बड़ा करिश्मा
भारत ने अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 9वीं वनडे सीरीज जीती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि टीम इंडिया अपने घर में इंग्लैंड से पिछले 40 सालों में एक भी वनडे सीरीज नहीं हारी है। इस सीरीज में भी टीम इंडिया ने अपने इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखा है। टीम इंडिया अब 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया की कोशिश इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने पर लगी होगी ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में बुलंद हौसलों के साथ अपने अभियान का आगाज किया जा सके। बता दें, इस वनडे सीरीज के एक हफ्ते बाद ही पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होना है। टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
कैल्शियम की कमी को पूरा करती हैं ये चीजें, बनाएं डाइट का हिस्सा
-
नेशनल2 days ago
AAP की हार के बाद आतिशी ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, उपराज्यपाल ने दिल्ली विधानसभा की भंग
-
नेशनल2 days ago
स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरीवाल पर हमला, कहा- ये उनके अहंकार की हार
-
नेशनल1 day ago
‘परीक्षा पे चर्चा’: पीएम मोदी ने दिए तनाव से बचने के टिप्स, दिया क्रिकेट का उदाहरण
-
राजनीति2 days ago
भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए मांगा समय, सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश
-
प्रादेशिक3 days ago
फेमस म्यूजिक कंपोजर प्रीतम चक्रवर्ती के ऑफिस में चोरी, 40 लाख रु से भरा बैग लेकर फरार हुआ ऑफिस बॉय
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
राजस्थान के सीएम ने कैबिनेट संग संगम में लगाई पावन डुबकी, त्रिवेणी तट पर हुई कैबिनेट बैठक
-
खेल-कूद3 days ago
भारत और इंग्लैंड के बीच आज दूसरा वनडे मैच, किंग कोहली की हो सकती है वापसी