जुर्म
हरियाणा: भाजपा नेता की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, CCTV में कैद हुए बदमाश
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम का सदर बाज़ार बीते बुधवार को अंधाधुंध फायरिंग से दहल उठा। यहां स्थानीय भाजपा नेता सुखबीर खटाना की एक कपड़ा शोरूम में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। CCTV में कैद पांच अज्ञात हमलावरों ने वारदात को तब अंजाम दिया जब सुखबीर कपड़े की खरीदारी के लिए एक शोरूम आए हुए थे।
बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही सुखबीर के ताक में बैठे हुए थे और उनके आते ही हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसा दी। वहाँ कई अन्य दुकानदार और कर्मचारी भी थे जो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
क्षेत्र के थाना प्रमुख दीपक सहारन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल शख्स को अस्पताल ले गई, हालाँकि सुखबीर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस सदर बाजार के पास गुरुद्वारा रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बता दें कि सुखबीर सोहना मार्केट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष थे और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी बताए जाते थे। खबरों के मुताबिक शहर के पास रिठोज गांव से वह जिला परिषद चुनाव की भी तैयारी कर रहे थे।
उत्तर प्रदेश
मेरी पत्नी से शिक्षक का था अफेयर, इसलिए मार डाला; वकील के कबूलनामे से आया नया ट्विस्ट
कानपुर। उप्र के कानपुर के पनकी के पतरसा में शिक्षक दयाराम सोनकर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार वकील संजीव कुमार के बयान ने पेंच फंसा दिया है। वकील ने जो बयान दिया, उसके मुताबिक शिक्षक के उसकी पत्नी से अवैध संबंध थे। चूंकि शिक्षक वर्तमान में कानपुर देहात में ही रह रहा था।
इसके चलते पत्नी भी कानपुर देहात स्थित मायके में ही थी। इसलिए उसने रविवार को दयाराम को बुलाकर अकेले ही बंद कमरे में जिंदा जलाकर मार डाला। वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि भाभी के संबंध ढाबा संचालक से थे। विरोध करने पर भाभी ने प्रेमी और वकील के साथ मिलकर भाई की हत्या कर दी।
मृतक दयाराम के छोटे भाई अनुज ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि भाई दयाराम ने अपने मोबाइल फोन से उन्हें कॉल करके बताया था कि संजीव, पवन और संगीता ने उन्हें कमरे में बंद करके आग लगा दी है और भाग गए हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने जब वकील संजीव को उठाकर पूछताछ शुरू की तो कहानी में नया मोड़ आ गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक संजीव ने बताया कि दयाराम जिस कॉलेज में पढ़ाता था, उसी में संजीव का साला शिक्षक है। दोनों में गहरी दोस्ती थी। दयाराम का संजीव के साले के घर में भी आना-जाना था। संजीव को दयाराम और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध का शक था।
संजीव के अनुसार, पत्नी को कई बार घर लाने की कोशिश की, लेकिन वो राजी नहीं हुई। पत्नी से संबंधों को लेकर बातचीत के लिए दयाराम को घर बुलाया। इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हालांकि, पुलिस को अन्य हत्यारोपियों की घटनास्थल के आसपास लोकेशन भी नहीं मिली है। दोनों कहानियों की तह तक जाने के लिए पुलिस अब सक्ष्यों की मदद ले रही है।
संजीव कई बार बुला चुका था दयाराम को
अनुज ने बताया कि संजीव कई बार दयाराम को फोन करके उसकी पत्नी से समझौता कराने की बात कहकर बुला चुका था। परिवार वालों की राय के बाद वे समझौते के लिए गए थे, वहां सभी ने मिलकर उनके भाई की हत्या कर दी।
-
मनोरंजन3 days ago
बिग बॉस 18 में कशिश कपूर ने अविनाश मिश्रा को लेकर कही दिल की बात
-
मनोरंजन2 days ago
ईशान खट्टर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड चांदनी के साथ डिनर डेट पर गए, मीडिया को देख चौंका कपल
-
मनोरंजन16 hours ago
कंगना रनौत पर टूटा दुखों का पहाड़, परिवार के इस करीबी शख्स ने दुनिया को कहा अलविदा
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के मीरा बाग में एक आउटलेट पर फायरिंग, वसूली करने के लिए चली गोली
-
मनोरंजन2 days ago
‘स्प्लिट्सविला’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम कर चुके 35 साल के एक्टर का निधन, सुसाइड का अंदेशा
-
मुख्य समाचार16 hours ago
योगी आदित्यनाथ का दिखा रौद्र रूप, गौर से देखें इस वीडियो को
-
आध्यात्म3 days ago
महापर्व छठ पूजा का आज तीसरा दिन, सीएम योगी ने दी बधाई
-
जम्मू-कश्मीर3 days ago
आतंकी यासीन मलिक की पत्नी मुशाल मलिक ने राहुल गाँधी को लिखा पत्र, जेल में बंद किए जाने का मामला संसद में उठाएं