Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हरियाणा में 7 दिनों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन, खट्टर सरकार ने किया फैसला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। हरियाणा सरकार ने कोरोना महामारी को दूसरे लहर को देखते हुए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला लिया है। रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में लॉकडाउन आगे बढ़ाने ऐलान किया।

खट्टर ने कहा,  “हमने कोरोना लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। दुकानें अब सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकती हैं। दुकानदारों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला भी लागू रहेगा। 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा।”

सीएम ने कहा कि कोरोना महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा को कुछ छूट देते हुए एक हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले दुकान खोलने का समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक था। यही नहीं, लॉकडाउन में दुकान खोलने का नियम शराब ठेकों पर भी लागू होगा। इसके साथ राज्‍य के शिक्षण संस्थान 15 जून तक बंद रहेंगे।

प्रादेशिक

मध्य प्रदेश की तीन तहसीलों को जिला बनाने की तैयारी, सीएम यादव ने किया विचार- विमर्श

Published

on

Loading

भोपाल। मध्य प्रदेश में जिले बनाने की मांग तेजी से उठ रही है। आने वाले समय में प्रदेश के कई जिलों और संभागों का नक्शा जल्द बदल सकता है। सरकार के द्वारा पुनर्गठन आयोग का गठन कर दिया गया है। जिसमें रिटार्यड आईएएस मनोज श्रीवास्तव और मुकेश कुमार शुक्ला को नियुक्त किया गया है। पुनर्गठन आयोग को जिम्मेदारी दी गई है कि प्रदेश में संभाग, जिले, तहसील, विकासखंड का नए सिरे से सीमांकन कर रूपरेखा तैयारी किए जाएंगे। सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा था कि जिले तो बढ़ गए हैं, लेकिन सीमाओं को लेकर विसंगतियां हैं। उन्हें जल्द ही दूर किया जाएगा। अब इसको देखते हुए तीन जिले बनाने की मांग और तेज हो गई है।

इन तीन तहसीलों को जिला बनाने की तैयारी

बीना को जिले बनाने की मांग पिछले 40 साल से हो रही है। विधायक निर्मला सप्रे ने बीना को जिला बनाने की मांग को लेकर बीजेपी ज्वाइन की थी, लेकिन खुरई को भी जिला बनाने की लॉबिंग होने लगी। बीना की सागर से दूरी लगभग 75 किलोमीटर है। अगर बीना नया जिला बनता है तो खुरई, बीना, मालथौन, कुरवाई, पठारी, बांदरी जैसी जगहों को इसमें शामिल किया जा सकता है।

Continue Reading

Trending