ऑफ़बीट
“ईद के बाद मोहमद शमी करेंगे दूसरी शादी”, “हसीन जहां होंगी दावत-ए-वलीमा की खास मेहमान”
नई दिल्ली। पिछले दिनों खबरों के सारे प्लेटफॉर्म्स काफी हसीन रहे क्योंकि सुर्ख़ियों में थीं मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां। हसीन जहां ने शमी पर तमाम उलटे-सीधे आरोप लगाए। लेकिन उन्हें साबित नहीं कर पाईं। अब घर से निकलते ही, कुछ दूर चलते ही, उन्हें फिर से याद आया है कि उन्हें आरोप भी लगाने हैं। तो उन्होंने दन्न से दाग दिया है एक और आरोप। लेकिन इस बार पहले से ही तैयार शमी इस बाउंसर को डक कर गए।
मीडिया के मुताबिक हसीन जहां का कहना है कि, मोहम्मद शमी ईद के बाद अपनी दूसरी शादी करने की योजना बना रहे हैं और इसी वजह से वह उन्हें तलाक देना चाहते हैं। उन्होने कहा कि, “शमी अपने भाई की साली से ईद के पांच दिन बाद शादी करने वाले हैं और इसी कारण से उन्होंने मुझे पैसे ऑफर किए और तलाक देने की मांग की है।” इस पर शमी ने पत्नी के आरोपों पर चुटकी लेते हुए कहा कि “वह दूसरी शादी करेंगे भी तो वह हसीन को जरूर बुलाएंगे।”
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 11 में निराशाजनक प्रदर्शन को लेकर उन्होने कहा, “मैं अपने परिवार की समस्याओं के कारण पिछले कुछ महीनों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा हूँ, लेकिन मुझे विश्वास है कि इंग्लैंड में चीजें बदलेंगी।”
ऑफ़बीट
WORLD STUDENT DAY : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, युवाओं और बच्चों के हित के लिए किए अनेक काम
नई दिल्ली। आज भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन के रूप में प्रसिद्ध महान वैज्ञानिक डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जा रही है। उनकी जयंती को विश्व छात्र दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। डॉ. कलाम ने अपना पूरा जीवन पूरे भारत में बच्चों की शिक्षा और कल्याण में सुधार के लिए समर्पित कर दिया।
18 जुलाई 2002 को भारत के 11वें राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने देश के युवाओं और बच्चों के हित के लिए काम किया। उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करने का काम करते हैं। आज हम आपके लिए एपीजे अब्दुल कलाम के अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आपको सही दिशा और मार्ग दिखाने का काम करेंगे।
कभी हार ना मानने वाले थे कलाम
अपनी आत्मकथा में उन्होंने लिखा, “मैं SLV- 3 सेटेलाइट लांच व्हीकल तथा पहली स्वदेशी मिसाइल ‘अग्नि’ की प्रोजेक्ट टीम का मुखिया था. सरकार और जनता ने हमसे बहुत आशाएं लगा रखी थीं. काम पर मीडिया की भी पैनी नजर थी. SLV पहले ही चरण में असफल रहा. ‘अग्नि’ का परीक्षण भी कठिन दौर में था. हम भारी दबाव में थे. मैं और पूरी टीम चिंतित थे. नकारात्मक माहौल में हमारी सफलताएं भी धूमिल दिख रही थीं। उस कठिन समय में वे और उनके साथी निरंतर कमियों की समीक्षा करते रहे और खुद के भीतर झांकते रहे. कलाम ने ऐसे समय में सहयोगियों के समर्पण भाव और आगे सफलता के पहले वे जिन तकलीफों से गुजरे, को सदैव याद रखा. उन्होंने लिखा, ‘ मैंने अपने जीवनकाल में हर समय इसे महसूस किया तथा उन अनुभूतियों को शब्दों में बयान नहीं कर सकता. “
छात्रों को हमेशा अच्छा मार्गदर्शन देते थे।
डॉ. कलाम ने छात्रों को हमेशा प्रोत्साहित किया और उन्हें बहुमूल्य ज्ञान दिया. उनका कहना था कि “अगर आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. का अर्थ है ‘सीखने में पहला प्रयास (First Attempt In Learning)’ अंत अंत नहीं है (End is not the end), दरअसल ई.एन.डी. का अर्थ है ‘प्रयास कभी नहीं मरता.’ यदि आपको जवाब में ‘NO’ मिलता है, तो याद रखें कि एन.ओ. का अर्थ है ‘नेक्स्ट अपॉर्चुनिटी’ तो, आइए पोजिटिव सोच बनाए रखें।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
मनोरंजन1 day ago
मुंबई मेट्रो में भजन-कीर्तन करने वाले ग्रुप पर भड़कीं पूजा भट्ट
-
नेशनल1 day ago
भाजपा नेता हरनाथ सिंह यादव की सलमान खान को सलाह,- आप बड़े एक्टर, बिश्नोई समाज से माफी मांग लो
-
ऑफ़बीट6 hours ago
WORLD STUDENT DAY : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती आज, युवाओं और बच्चों के हित के लिए किए अनेक काम
-
अन्तर्राष्ट्रीय6 hours ago
मिस्र में भीषण सड़क हादसा, 12 लोगों की मौत, 33 घायल, यूनिवर्सिटी की बस से घर लौट रहे थे छात्र
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
यूपी के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, गोली लगने से एक युवक की मौत
-
खेल-कूद1 day ago
विमेंस टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रन से हराया, सेमीफइनल की दौड़ से लगभग बाहर
-
नेशनल1 day ago
दिल्ली और गुजरात पुलिस ने की 518 किलो कोकीन बरामद, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5000 करोड़ रुपये