नेशनल
हाशिम बाबा गैंग का शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी एसटीएफ की ज्वाइंट ऑपरेशन में एनकाउंटर के दौरान कुख्यात सोनू मटका की गोली लगने से मौत हो गई। सोनू मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और दिवाली की रात चाचा भतीजे की भी उसने गोली मारकर हत्या कर दी थी। सोनू मटका के मेरठ में होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद शनिवार की तड़के दिल्ली की स्पेशल सेल की टीम में घेराबंदी की थी और दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ ने मेरठ में गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका का एनकाउंटर कर उसे ढेर कर दिया है।
एनकाउंटर में गैंगस्टर सोनू मटका की मौत
सोनू मटका ने दिवाली वाले दिन शाहदरा इलाके में चाचा भतीजा को गोली मारी थी। इस वारदात के बाद बदमाश सोनू फरार चल रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपीएसटीएफ को यह जानकारी मिली कि सोनू मटका मेरठ आने वाला है। इसके बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए यूपी एसटीएफ और स्पेशल सेल ने एक जॉइंट ऑपरेशन करते हुए ट्रैप लगाया और जैसे ही सोनू मटका को आते देखा तो उसे रोकने की कोशिश की लेकिन सोनू भागने लगा और पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम की तरफ से भी गोली चलाई गई जिसमें सोनू मटका की मौके पर ही मौत हो गई।
सोनू मटका की क्राइम कुंडली
सोनू उर्फ मटका हाशिम बाबा गैंग का शूटर था और उसके ऊपर एक दर्जन के करीब हत्या और डकैती के मुकदमे दिल्ली और यूपी में दर्ज थे। गैंगस्टर सोनू उर्फ मटका के ऊपर पुलिस ने ₹50000 का इनाम भी रखा हुआ था। फरार सोनू मटका की कब से तलाश चल रही थी।
सोनू मटका के पास से बरामद चीजें
1-1 pistol 30 bore
2-1 pistol 32 bore
3- 10 live cartridges
4- bike hero Honda spelndour
नेशनल
महिलाओं को 2500 रु महीना, मुफ्त सिलेंडर, दिल्ली में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में किए ये बड़े एलान
नई दिल्ली। बीजेपी ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। संकल्प पत्र के पहले भाग में बीजेपी ने भी महिलाओं पर फोकस किया है। बीजेपी ने वादा किया है कि दिल्ली में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का नाम महिला समृद्धि योजना होगा। इसके अलावा सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी और होली, दीवाली पर एक एक सिलेंडर फ्री दिया जाएगा। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया कि दिल्ली में जो जन कल्याण की योजनाएं चल रही हैं, वो सारी योजनाएं भाजपा की सरकार बनने पर भी जारी रहेंगी। उन सभी योजनाओं का ज्यादा कारगर तरीके से सुदृढ़ीकरण किया जाएगा और उन्हें भ्रष्टाचार से मुक्त भी किया जाएगा।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली BJP प्रदेश कार्यालय में कहा- “मेनिफेस्टो पहले भी आते थे, लेकिन आप भी भूल जाते थे और राजनीतिक पार्टियां भी भूल जाती थी कि उन्होंने क्या कहा था। लेकिन ये राजनीतिक संस्कृति का परिवर्तन है कि आज मेनिफेस्टो ‘संकल्प पत्र’ में परिवर्तित हो गया है। संकल्प से सिद्धि की ओर जाने का मंत्र भी हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने दिया है। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड है कि जो कहा था, वो किया है और जो नहीं कहा था वो भी करके दिया है। इसलिए एक वाक्य भारत और दिल्ली की जनता के मन में समा गया है कि ‘मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है’। हमने गरीब कल्याण, सुशासन, गुड गवर्नेंस, महिला सम्मान, विकास, युवाओं और किसानों का सशक्तिकरण और मजदूर वर्ग को मुख्य धारा में लाने को अपना objective बनाया और आज मुझे खुशी है कि नीति आयोग के अनुसार 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए हैं।”
जेपी नड्डा ने बताया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र को दिल्ली के मतदाताओं के सुझाव पर तैयार किया गया है। लगभग 1 लाख 80 हजार फीडबैक हमें मिले हैं। 12 हजार छोटी-बड़ी सभाओं के माध्यम से चर्चा की गई और 41 LED Vans के माध्यम से विचार एकत्र किए गए हैं। नड्डा ने कहा कि आज अपने संकल्प पत्र का पहला भाग मैं आपके सामने जारी कर रहा हूं। दूसरा और तीसरा भाग भी जल्द ही आपके सामने रिलीज किया जाएगा।
-
नेशनल2 days ago
भारतीय चुनाव पर मार्क जुकरबर्ग की टिप्पणी पर मेटा ने मांगी माफी, कहा- अनजाने में गलती हुई
-
नेशनल3 days ago
15 जनवरी को ही क्यों मनाते हैं आर्मी डे? जानें इसका इतिहास
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान में मिला 28 लाख तोला सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 600-700 अरब पाकिस्तानी रुपये
-
खेल-कूद2 days ago
स्मृति मंधाना ने राजकोट में अपने करियर का जड़ा सबसे तेज शतक
-
मनोरंजन2 days ago
सेना दिवस पर सनी देओल और वरुण धवन ने देश के रियल हीरोज से की मुलाकात, ली सेल्फी
-
राजनीति3 days ago
कांग्रेस पार्टी का नया कार्यायल बनकर तैयार, आज होगा उद्घाटन
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने मुंबई के नेवी डॉकयार्ड में नौसेना के 3 अग्रणी युद्धपोतों INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर को राष्ट्र को किया समर्पित
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पर चलेगा मुकदमा, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी ED को अनुमति