गुरुग्राम। गुरुग्राम सहित प्रदेशभर में नशामुक्त अभियान के तहत आमजन को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 5 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच साइक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा।
इस प्रदेश स्तरीय अभियान का मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 अप्रैल को हिसार से हरी झंडी दिखाकर आरंभ करेंगे और इसका समापन 27 अप्रैल को सिरसा में होगा। डीसी अजय कुमार ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान इसकी जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने को लेकर साइक्लोथॉन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसे लेकर एक्टिविटी कैलेंडर तैयार किया गया है।