नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ओर से निकाली गई रैली में हुई हिंसा में 300 पुलिस कर्मी घायल हुए हैं। हिंसा पर काबू पाने के बाद अब दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में अब तक 22 एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
हिंसा के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने के लिए दिल्ली पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अब दोपहर ढाई बजे दिल्ली पुलिस की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी और पूरी जानकारी सौंपी जाएगी। दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी।
हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच, स्पेशल सेल को सौंपी गई है। बता दें कि कई राज्यों के किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 60 दिनों से दिल्ली से सटे कई बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं। सरकार से कई दौर की बैठक के विफल होने के बाद किसानों ने गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया था। किसानों ने दावा किया था कि उनकी रैली पूरी तरह से शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी।