नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले कई महीनों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से शनिवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की उस याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने डाइट में ड्राई फ्रूट्स व फलों को भी शामिल करने की गुहार लगाई थी।
दरअसल, सत्येंद्र जैन ने याचिका में धार्मिक उपवास के अनुसार जेल में खाना उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिसका फैसला शुक्रवार को ही आना था, लेकिन किन्हीं कारणों के चलते अदालत ने फैसला शनिवार को सुनाने की इरादा जताया था। शनिवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद सत्येंद्र जैन की याचिका खारिज कर दी। कुलमिलाकर अब सत्येंद्र जैन की डाइट में ड्राई फ्रूट्स और फल शामिल नहीं होंगे।
तिहाड़ प्रशासन की ओर से दिखाए गए थे वीडियो
बता दें कि डाइट में बदलाव को लेकर कोर्ट में सुनवाई के दौरान तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक वीडियो पेश किया था। इस वीडियो में सत्येंद्र जैन फल खाते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को लेकर सत्येंद्र जैन के अधिवक्ता ने कोर्ट से कहा था कि जिस फल को वीडियो में दर्शाया जा रहा है। वह सत्येंद्र जैन ने खुद के पैसे से खरीदा था।
Shock to Satyendar Jain from Rouse Avenue Court, Rouse Avenue Court Delhi,