Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

हिमाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी, जानें किन – किन जिलों में गिर रही है बर्फ

Published

on

Loading

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर दोपहर बाद प्रदेश के ऊंचाई वाले जिलों जिनमें लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियां और चंबा सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर देखने को मिला. शिमला के खड़ापत्थर, खिड़की आदि क्षेत्रों के बाद शिमला के मशहूर पर्यटन स्थल नारकंडा और आसपास लगते क्षेत्रों में भी बर्फबारी दिखी. हालांकि, इस दौरान शिमला शहर में बर्फबारी दर्ज नहीं की गई. देर शाम तक प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रुक-रुककर बर्फबारी होती रही. इस कारण तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई.

अगले 24 घंटों में भी जारी रहेगी बर्फबारी

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, अगले 24 घंटे तक बर्फबारी और बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. इसके लिए प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. यह सीजन की तीसरी बर्फबारी है. इस दौरान मैदानी क्षेत्रों में भी बारिश का दौर देखने को मिला है. प्रदेश में काले बादल छाए रहे और रुक-रुक कर मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिली. बर्फबारी जहां एक ओर खूबसूरती और राहत लेकर आती है, वहीं दूसरी ओर परेशानी का सबब भी बनती है. प्रदेश में कई सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रशासन प्रयास कर रहा है.

चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में भारी बर्फबारी की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 28 दिसंबर को 3 जिलों में भारी बर्फबारी और अन्य ऊंचाई वाले जिलों में हल्की बर्फबारी की चेतावनी है. इनमें जिला कांगड़ा, चंबा और कुल्लू के आसपास लगते उत्तरी हिस्सों में रुक-रुक कर भारी बर्फबारी होने की संभावना है. इसके अलावा मध्य और ऊंची पहाड़ियों के शेष हिस्सों में हल्की और मध्यम बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.

उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर: चाइनीज मांझे से सिपाही की गर्दन कटी, बीच रोड पर तड़प-तड़पकर हुई मौत, खून से लाल हो गई सड़क

Published

on

Loading

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की गर्दन पतंग के चाइनीज मांझे से कट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक सिपाही का नाम शाहरुख हसन है।

शाहरुख़ अपनी बाइक से विभागीय काम से जा रहे थे। इसी दौरान उनके गले में मांझा फंस गया और वह नीचे गिर गए। आनन-फानन में स्थानीय लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सिपाही को मृत घोषित कर दिया। मृतक सिपाही अभियोजन कार्यालय में तैनात थे और वह विभागीय काम से अजीजगंज स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज जा रहे थे। इसी दौरान गर्रा नदी पुल पर उनके गले में चाईनीज मांझे की डोर अटक गई। शाहरुख ने मांझे को बहुत हटाने की कोशिश की, लेकिन वह हटने की जगह और ज्यादा गले में धंसता चला गया।

वहां मौजूद एक चश्मदीद राकेश का कहना है कि वह दुकान पर बाहर की तरफ खड़ा था. तभी गर्रा पुल से ढलान की ओर रोड क्रॉस करते हुए सिपाही आ रहे थे तभी उसकी गर्दन मांझे में फंस गई जबकि मांजा एक बच्चा दूसरी साइड से खींच रहा था, जिससे उनकी गर्दन और कटतीं चली गई।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री करें।

गौरतलब है कि चाइनीज मांझे पर पहले से ही प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है, जो अब जानलेवा साबित हो रहा है प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही है।

Continue Reading

Trending