उत्तराखंड
केदारनाथ के लिए दो कम्पनियों की हैलीकॉप्टर सेवा पर रोक
बुकिंग करा चुके पर्यटक परेशान
देहरादून। केदारनाथ के लिए दो कंपनियों की हेलीकॉप्टर सेवा पर रोक लगा दी गई है। बुधवार को डीडीसीए को निरीक्षण में कई खामियां मिलने पर दोनों कंपनियों को नोटिस दिया गया। सूत्रों के अनुसार कंपनियों के स्टॉफ के संबंध में और दस्तावेजों में गंभीर खामियां मिली हैं, जिन्हें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से गंभीर मानते हुए यह कार्रवाई की गई है। डीडीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) की टीम बुधवार को फाटा पहुंची। टीम ने वहां सभी हेलीकॉप्टरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में खामियां मिलने पर हेरिटेज एविएशन और यूटी ईयर कंपनी की हेली सेवा पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में नागरिक उड्डयन सचिव अमित नेगी ने बताया कि निरीक्षण में मिली खामियों के संबंध में कंपनियों को बता दिया गया है।
कंपनियों की ओर से जवाब आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दो हेली कंपनियों की उड़ान स्थगित होने से पर्यटक परेशान हो गए। कई दिन पहले बुकिंग करा चुके पर्यटक बार-बार इस बारे में एजेंटों को फोन करते रहे। इनमें से कुछ पर्यटक दून पहुंच चुके हैं और कुछ रास्ते में हैं तो कुछ निकलने की तैयारी में हैं। ऐसे में ट्रेवल एजेंट और गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से पर्यटकों को दूसरे हेलीकाप्टर में शिफ्ट करने की बात कही जा रही है।
उत्तराखंड
चारधाम यात्रा में 31 मई तक VIP दर्शन पर रोक, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 19 मई तक बंद
हरिद्वार। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी अहम है। चारधाम यात्रा में VIP दर्शन व्यवस्था पर रोक लगा दी गई है। लोग 31 मई तक VIP सिस्टम के तहत दर्शन नहीं कर पाएंगे। वहीं ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी 19 मई तक बंद रहेंगे। खराब मौसम और श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
चार धाम यात्रा 10 मई को शुरू हुई थी। छह दिन में ही देश-विदेश के 3,34,732 श्रद्धालु इनके दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं। उत्तराखंड सरकार ने यात्रा के लिए 25 अप्रैल से चारधामों के लिए पंजीकरण शुरू किया और गुरुवार तक 27 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के पंजीकरण हो गए।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पत्र जारी कर 31 मई तक वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी है। यह भी कहा है कि धामों में सुगम दर्शन के लिए सरकार ने श्रद्धालुओं का पंजीकरण अनिवार्य किया है। अब दर्शन उसी दिन होंगे जिस तिथि का पंजीकरण किया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर 25 मई तक वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पर रोके जाने का आदेश दिया था।
50 मीटर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध
उत्तराखंड सरकार ने भीड़ प्रबंधन की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इसमें 50 मीटर के दायरे में चारों धामों के मंदिर के परिसर में रील्स बनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही सोशल मीडिया लाइव आदि पर भी रोक लगा दी गई है। सरकार ने कहा है कि कुछ यात्रियों द्वारा मंदिर परिसर में वीडियो एवं रील बनायी जाती है और उन्हें देखने के लिए एक स्थान पर भीड़ एकत्रित हो जाती है जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन करने में असुविधा होती है ।
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि में करें इस मंत्र का जाप, हर मनोकामना होगी पूरी
-
नेशनल3 days ago
राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान में अब नशे का सामान भी मिल रहा है: सुधांशु त्रिवेदी
-
नेशनल3 days ago
अरविंद केजरीवाल के बाद मनीष सिसोदिया भी खाली करेंगे सरकारी आवास, हरभजन सिंह के घर में होंगे शिफ्ट
-
खेल-कूद3 days ago
पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की मुश्किलें बढ़ीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी का समन
-
प्रादेशिक1 day ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिजबुल्लाह को एक और झटका, इजरायली हमले में नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर कासिर की मौत
-
नेशनल2 days ago
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में उड़ान भरने के कुछ देर बाद उठने लगा धुआं, 148 यात्री थे सवार, हुई इमरजेंसी लैंडिंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत के अलावा चार और देशों से अपने राजदूत वापस बुलाए