मनोरंजन
Heropanti 2: टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया ने माहिम दरगाह में टेका मत्था, फिल्म रिलीज से पहले मांगी दुआ
टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया की फिल्म हीरोपंती 2 इसी हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज से कुछ घंटे पहले ही दोनों कलाकार मुंबई के एक दरगाह में मत्था टेकने पहुंचे थे। इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरगाह से सामने आए एक वीडियो में टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया फूलों की डाल लिए दरगाह के अंदर जा रहे हैं। दरगाह के आसपास तारा और टाइगर की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ सी उमड़ पड़ी है। दोनों ही कलाकारों ने हीरोपंती 2 की सफलता के लिए दुआएं मांगी और लगे हाथ मीडिया के सामने खूब पोज भी दे डाले।
दरगाह के बाद मंदिर गए टाइगर
दरगाह में मन्नत मांगने के बाद टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया दक्षिण मुंबई में स्थित बाबुलनाथ मंदिर भी गए। वैसे अमूनन टाइगर श्रॉफ अपनी हर एक फिल्म रिलीज होने से पहले धार्मिक स्थलों पर जाते हैं। बात की जाए हीरोपंती 2 की तो यह फिल्म हीरोपंती का सीक्वल है। पहले पार्ट में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट कृति सेनन नजर आई थी।
हिट होगी हीरोपंती 2?
हीरोपंती 2 का ट्रेलर कुछ समय पहले ही सामने आया था। अब तक फिल्म के गाने भी रिलीज किए जा चुके हैं। ट्रेलर और गानों पर लोगों की ओर से मिला-जुला रिएक्शन ही सामने आया था। ट्रेलर देखने के बाद कई लोगों ने कहा था कि फिल्म में टाइगर श्रॉफ ताबड़तोड़ एक्शन करेंगे लेकिन कहानी में दम नहीं लग रहा है। ज्यादातर लोगों ने तारा सुतारिया के एक्टिंग स्किल्स पर भी खूब सवाल उठाए। वैसे ट्रेड एक्सपर्ट्स की भी मानें तो एडवांस बुकिंग को ध्यान में रखा जाए तो यह फिल्म थोड़ी बहुत ही कमाई करेगा। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली में इस फिल्म के 6% टिकटें भी बिकती हुई नहीं दिख रही हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉक्स ऑफिस इस फिल्म का क्या हाल होगा?
मनोरंजन
अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने मचाई तबाही, दुनियाभर से कमाई 1000 करोड़ के पार
मुंबई। पुष्पा 2 : द रूल साल 2024 का सबसे सफल फिल्म बन गई है। फिल्म की रिलीज से पहले जैसी इससे उम्मीदें जताई जा रही थीं, बॉक्स ऑफिस पर ये उससे बढ़कर परफॉर्म कर रही है। फैंस को उम्मीद थी की पुष्पाः द राइज का सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स की धज्जियां उड़ाएगा और कई बड़ी फिल्मों को रौंदते हुए आगे निकल जाएगी और अब ऐसा ही हो रहा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म ने साबित कर दिया है कि पुष्पा अब वाइल्ड फायर बन चुका है। इस फिल्म ने हाल ही में शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया दिया था और फिर रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ के कलेक्शन के आंकड़े को भी पार कर लिया है। फिल्म ने दुनियाभर में 1000 करोड़ की कमाई का आकंड़ा पार कर लिया है और भारत में भी जबरदस्त कलेक्शन किया है। चलिए बताते हैं आपको अल्लू अर्जुन की फिल्म ने भारत में कितनी कमाई की है।
7वें दिन बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
‘पुष्पा 2: द रूल’ की रिलीज को एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अब भी इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। इस फिल्म ने रिलीज के 7वें दिन इतिहास रच दिया है। पुष्पा 2 ने 7वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने भारत में 7 दिनों में 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
फिल्म की कमाई
हिंदी बेल्ट में ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने पहले दिन 70.3 करोड़, दूसरे दिन 56.9 करोड़, तीसरे दिन 73.5 करोड़, चौथे दिन 85 करोड़, पांचवें दिन 46.4 करोड़ और छठे दिन 36 करोड़ का ताबड़तोड़ कलेक्शन किया। अब सातवें दिन भी फिल्म ने 30 करोड़ का जबरदस्त कलेक्शन किया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिर्फ हिंदी भाषा से ही 7 दिनों में 398.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं, भारत के नेट कलेक्शन की बात करें तो 7 दिनों में अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 687 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी नेता वीरेन्द्र सचदेवा ने जारी किया वीडियो, दिखाया अरविंद केजरीवाल का 7 स्टार बंगला
-
गुजरात3 days ago
गुजरात के जूनागढ़ में भयानक सड़क हादसा, सात लोगों की मौत