प्रादेशिक
यूपी प्रेस क्लब में आयोजित होली मिलन समारोह में बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से मोहा सबका मन
लखनऊ। यूपी प्रेस क्लब में शनिवार को होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने सभी का दिल जीत लिया। पत्रकारों, सुरकला संगम एवं विभू इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स से जुड़े बच्चों ने नृत्य एवं गायन के आकर्षक एवं मनोहरी कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश पीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह जी ने किया। इस मौके पर यूपी प्रेस क्लब के अध्यक्ष रवीन्द्र सिंह, सचिव जेपी तिवारी, कोषाध्यक्ष अनिल भारद्वाज, यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दकी, महामंत्री पीके तिवारी, लखनऊ मण्डल इकाई के अध्यक्ष शिवशरन सिंह, सचिव के विश्वदेव राव तथा लखनऊ इकाई की विनीता रानी “विन्नी” ने कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों जोरदार स्वागत किया ।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों में – सुरकला संगम के कार्तिकेय, भाव्या निगम, प्रीती जायसवाल, आस्था वर्मा, सक्षम सोधी, कृष्णा वर्मा, अंजली कश्यप, शिवांशु भारती, अनुराग, संदीप गौड़, अभिषेक निगम, नियति टण्डन, शगुन गुप्ता, अनुशा, अश्वी माहेश्वरी, ईशा खान, आद्या निगम, अविका, अजिता, दिव्यांजना गुप्ता, अवरी, अशलिका, देवश्री तथा विभू इंस्टीट्यूट ऑफ परफार्मिंग आर्ट्स की अनुकृति, सौमित्र त्रिवेदी, तनुश्री शुक्ला, वाणी त्रिवेदी, वरा पाण्डेय, अमत्र्या वर्मा, लावव्या त्रिवेदी, दिव्यांश साहू एवं खुशी सिंह के नाम शामिल है ।
इस अवसर पर आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा के विक्रम राव, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष गोविन्द पन्त राजू व दीपक गिडवानी, पूर्व सचिव सुरेश बहादुर सिंह, प्रांशु मिश्रा, नादिर वहाब, देवराज सिंह, अमिताभ नीलम, संजीव रतन सिंह, मुदित माथुर, अविनाश मिश्रा, इफ्तिदा भट्टी, मुकुल मिश्रा, रजत मिश्रा, नितिन श्रीवास्तव, हिमांशू दीक्षित, प्रद्युमन तिवारी, अब्दुल वहीद, संदीप मिश्रा, हिमांशु सिंह चैहान समेत बड़ी तादाद में पत्रकारों एवं उनके परिवारीजन मौजूद थे। समारोह में जाने माने कवि सर्वेश अस्थाना ने अपने चित-परिचित अन्दाज में दर्शकों को जोड़ा और मनमोहक प्रस्तुती से श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर होली मिलन समारोह में सहयोग के लिए डा ओम प्रकाश वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित भी किया गया।
उत्तर प्रदेश
हाथरस में बड़ा सड़क हादसा, बेकाबू कंटेनर ने टाटा मैजिक में मारी टक्कर, 7 की मौत
हाथरस। यूपी के हाथरस जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू कंटेनर ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे।
बता दें कि चंदपा थाना क्षेत्र के कुम्हरई गांव निवासी करीब 20 लोग और उनके रिश्तेदार मैजिक में सवार होकर मंगलवार दोपहर एटा के नगला इमलिया गांव निवासी 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को देखने के लिए जा रहे थे, तभी हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग के पास जैतपुर गांव में कंटेनर ने मैजिक में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक कई पलटते हुए खड्डे में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पास के ग्रामीण घटनास्थल पर दौड़े और मैजिक में से घायलों को बाहर निकाला। मौके पर ही 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां एक महिला ने भी दम तोड़ दिया। फिलहाल जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग से लेकर जिले के अन्य अधिकारी हादसे के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार, हजरत निजामुद्दीन के प्रमुख उलेमाओं ने, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती
-
नेशनल3 days ago
किसानों ने दिल्ली की ओर कूच करने की कोशिश, जमकर हुआ बवाल
-
खेल-कूद3 days ago
ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टेस्ट मैच, भारतीय बल्लेबाजों का रहा बुरा हाल
-
प्रादेशिक2 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
प्रादेशिक3 days ago
नीतीश सरकार ने सशस्त्र सेना दिवस पर बिहार के सैनिकों और उनके परिजनों को दिया बड़ा तोहफा
-
प्रादेशिक3 days ago
मनाली में रिजॉर्ट जलकर खाक, कीमत 30 करोड़ के आसपास