ऑटोमोबाइल
Honda Activa 5 जी लॉन्च, सभी का दिल जीत लेंगे फीचर्स
होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर्स इंडिया (एचएमएसआई) ने भारत में नया होंडा एक्टिवा 5 जी स्कूटर लॉन्च किया है। इस स्कूटर को फीचर्स के मामले में बड़े अपडेट के साथ पेश किया गया है। इसकी एक्स शोरूम प्राइज 52,460 रुपये है।
स्कूटर को दो वर्जन विज एसटीडी और डीएलएक्स में लॉन्च किया गया है। पहले मॉडल की कीमत 52,460 रुपये है, वहीं, डीएलएक्स वर्जन का दिल्ली में एक्स-शोरूम प्राइज 54,325 रुपये है।
कई खूबियों से लैस
नए एक्टिवा 5 जी को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया गया था। इसमें 109.19 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। जो 7500 आरपीएम पर 8 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 9 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ एक सीवीटी यूनिट दिया गया है और इसकी टॉप स्पीड 83 किमी. प्रति घंटा है।
इस स्कूटर में हर जगह नए क्रोम को लगाया गया है। इसके अलावा, नए फ्रंट हुक और मफ्लर के लिए एक्स्ट्रा ड्यूरेबल प्रोटेक्टर है। इसके इंस्ट्ररूमेंटल क्लचर को भी चेंज किया गया है और अब इसे डिजिटल डिस्प्ले के साथ उतारा गया है। इसमें एडिशनल सर्विस ड्यू इंडिकेटर और ईको ऑप्शन है। नए स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों में स्प्रिंग लोडेड हायड्रॉलिक सस्पेंशन के साथ अंडर-बोन फ्रेम दिया गया है।
किन कलर में आ रहा स्कूटर
ग्राहकों को यह स्कूटर कलर ऑप्शन- डैजल येलो मेटालिक, मैजेस्टिक ब्राउन मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, मैट सेलेन सिल्वर मेटालिक, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, पियर स्पार्टन रेड और ट्रांस ब्लू मेटालिक में उपलब्ध होगा. इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.
ऑटोमोबाइल
इन आसान उपायों से आप आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज
नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।
बाइक सर्विसिंग
अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।
टॉप स्पीड पर जानें से बचें
अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।
ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद
अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।
लो RPM पर रखें बाइक
अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।
गियर शिफ्टिंग करें स्लो
गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।
-
नेशनल2 days ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म22 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल3 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल2 days ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट
-
मनोरंजन3 days ago
मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता टीपी माधवन का निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस