ऑटोमोबाइल
HONDA की इस बाइक के फीचर्स जानकर, खरीदने का मन बना लेंगे आप
विश्व की जानी मानी ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा जल्द ही ऑटोमोबाइल मार्केट में अपनी छोटे कद की शानदार मंकी बाइक सीरीज़ शुरू की है। अभी इस सीरीज़ का मंकी 125 मॉडल बाज़ार में उतारा गया है। इससे पहले यह बाइक टोक्यो मोटर शो 2017 में पेश की गई थी, लेकिन एमिशन नॉर्म्स अपडेट और कम बिक्री की वजह से मंकी बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया गया था। अब इस बाइक को दोबारा पेश किया जा रहा है।
होंडा मंकी 125 को होंडा कंपनी ने जापान की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है। बाज़ार में फिलहाल इस बाइक की कीमत 2.45 लाख रुपए तय की गई है। इस बाइक को भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है। पर होंडा इसे जल्द ही इंडिया में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।
शानदार फीचर्स से लैस है होंडा मंकी – 125
इस मोटरबाइक में एबीएस यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें फुल डिजिटल सिस्टम के साथ 12 इंच के टायर्स दिए गए हैं। बाइक को जो शानदार बनाता है वह है इसका लुक। इस बाइक में होंडा ने फुल एलईडी लाइट्स, अपसाइड डाउन फॉर्क्स, सर्कुलर कंसोल, फ्रंट और रियर पावर ब्रेक्स जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। बाइक का वजन कुल 107 किलो है।
बेहतर इंजन बाइक को बनाता है बेस्ट
मंकी 125 बाइक में 125 सीसी का इंजन है, जो कि सात हज़ार आरपीएम पर 9.3 बीएचपी की पावर और 5,250 आरपीएम पर 11 एनएम का टार्क प्रदान करेगा। इसका इंजन सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इजेक्टेड तकनीक से बनाया गया है। इस बाइक में 5.6 लीटर पेट्रोल की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलेगा। यह बाइक प्रति लीटर में 67.1 किमी का माइलेज देगी।
ऑटोमोबाइल
इन आसान उपायों से आप आसानी से बढ़ा सकते हैं अपनी बाइक का माइलेज
नई दिल्ली। जिन बाइक ओनर को माइलेज को लेकर शिकायत रहती है, उनकी शिकायत अब दूर होने वाली है, क्योंकि हम आज आपको बताने जा रहे हैं उन खास टिप्स के बारे में, जिनको फॉलो करके आप अपनी मोटरसाइकिल की माइलेज आसानी से बढ़ा सकते हैं।
बाइक सर्विसिंग
अन्य मौसम की तुलना में गर्मियों में मोटरसाइकिल को ज्यादा सर्विसिंग की जरूरत पड़ती है। गर्मी ज्यादा पड़ने की वजह से मोटरसाइकिल के पार्ट्स को ज्यादा नुकसान होता है। ऐसे में सर्विसिंग समय से करवाएं और जरूरी पार्ट्स को भी जरूर चेंज करवाएं।
टॉप स्पीड पर जानें से बचें
अगर आप अपनी बाइक से अच्छे माइलेज की उम्मीद करते हैं, तो उसे एक ही स्पीड में चलाएं। इससे वाहन के इंजन पर अधिक लोड नहीं आता और वो बिना ज्यादा पेट्रोल जलाए अच्छा माइलेज प्रदान करता है। इसके अलावा क्लच दबा कर गाड़ी चलाने और बार-बार ब्रेक लगाने से भी माइलेज पर खराब असर पड़ता है।
ट्रैफिक सिग्नल पर इंजन करें बंद
अगर आप सिटी राइड कर रहे हैं तो आपको थोड़ा अधिक सचेत रहने की जरूरत है। सिटी राइडिंग के दौरान ट्रैफिक सिग्नल्स अधिक पड़ते हैं। अगर आप किसी रेड लाइट पर पहुंचते हैं तो गाड़ी के इंजन को बंद कर दें। इससे माइलेज पर काफी असर पड़ेगा।
लो RPM पर रखें बाइक
अपनी बाइक के RPM को मिनिमम रखें। अगर बाइक की रेस ज्यादा है तो यह ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। इसके अलावा यह स्टार्ट होने पर खड़े-खड़े भी ज्यादा ईंधन की खपत करेगी। बेवजह रेस देने से बचें।
गियर शिफ्टिंग करें स्लो
गियर शिफ्टिंग अगर तेज की जाए तो इससे इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ने लगता है और दबाव ज्यादा होने की वजह से फ्यूल कंज्यूमिंग बढ़ जाती है। ऐसे में आपको गियर शिफ्टिंग स्लो करनी चाहिए।
-
आध्यात्म1 day ago
नवरात्रि के चौथे दिन होती है मां कुष्मांडा की आराधना, भक्तों के सभी कष्ट हरती हैं मां
-
प्रादेशिक3 days ago
ऑल इंडिया वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन ईम्प्लाइज यूनियन की प्रेस कांफ्रेंस में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली पुलिस ने HIBOX ऐप घोटाले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती को जारी किया नोटिस, करीब 30 हजार लोगों के साथ हुई थी ठगी
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 की लिस्ट फाइनल, 6 अक्टूबर से शुरू होगा शो
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
बदायूं के इस गांव में आजादी के बाद भी नहीं मिली रोड की सुविधा, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे ग्रामीण
-
अन्तर्राष्ट्रीय1 day ago
अमेरिकी और ब्रिटेन की सेनाओं ने यमन में हूती विद्रोहियों के 15 ठिकानों पर किया हमला
-
खेल-कूद2 days ago
6 अक्टूबर को पहले टी 20 में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, ऐसी है भारतीय टीम
-
उत्तर प्रदेश1 day ago
बरेली में महिला 16 साल से खा रही थी अपने बाल, मानसिक बीमारी ट्राईकोलोटो मेनिया से ग्रसित