मनोरंजन
मुश्किलों में घिरे रैपर हनी सिंह, पत्नी ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, की 10 करोड़ की मांग
नई दिल्ली। भारत के फेमस रैप सिंगर हनी सिंह के गानों पर तो पूरा देश झूमता है, पर हाल ही में उनकी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोप की वजह से वो सुर्ख़ियों में हैं। उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने हाल ही में सिंगर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था।
उन्होंने अपने बयान में बताया कि हनी सिंह का परिवार पिछले 10 साल से उनका मानसिक शोषण कर रहा था। उन्होंने आगे बताया कि रैपर ने उन्हें कई बार धोखा भी दिया। उन्होंने बताया की वो 2011 से ये सब झेलती आई हैं।
शालिनी ने हनी सिंह के पिता, सरदार सरबजीत सिंह पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक बार उनके ससुर ने उन्हें कपडे बदलते हुए भी देखा। उन्होंने अपने साथ हुए शोषण के बदले में 10 करोड़ की मोटी रकम की मांग की है।
बीती जनवरी में ही इस कपल ने अपनी 10वी एनिवर्सरी मनाई थी। शालिनी ने हनी सिंह पर शराबी होने का भी आरोप लगाया है। फिलहाल यह मामला अब अदालत तक पहुंच चुका है। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने इस केस पर रैपर हनी सिंह को 28 अगस्त तक जवाब देने को कहा है।
मनोरंजन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज मना रहे अपना 82वां जन्मदिन, सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे है बधाई
मुंबई। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन आज अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस उम्र में भी वह फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. अभिनेता फिटनेस के मामले में नए पीढ़ी के युवाओं पर भारी पड़ते हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म कल्कि 2898 एडी में जबर्दस्त एक्शन सीन देकर दर्शकों को हैरान कर दिया था. उन्हें सदी का महानायक और शहंशाह के नाम से जाना जाता है. लेकिन बिग बी की जिंदगी का एक खास पहलू यह है कि वह हर साल दो बार अपना जन्मदिन मनाते हैं और इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है.
अमिताभ बच्चन के कुछ अनसुने किस्से
अमिताभ बच्चन का असली जन्मदिन 11 अक्टूबर है, जब उन्होंने 1942 में उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जन्म लिया. उनके पिता, हरिवंश राय बच्चन, हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध कवि थे, जबकि मां तेजी बच्चन सामाजिक कार्यों में सक्रिय थीं. हालांकि, बिग बी का दूसरा जन्मदिन 2 अगस्त को मनाया जाता है, जिसे उनके चाहने वाले ‘पुनर्जन्म का दिन’ मानते हैं, क्योंकि इसी दिन उन्होंने मौत को मात दी थी.
यह कहानी 1982 की है, जब अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कुली’ की शूटिंग कर रहे थे. 24 जुलाई को बेंगलुरु में एक एक्शन सीन के दौरान उन्हें गलती से पुनीत इस्सर का घूंसा लगा, जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई. इतनी गंभीर चोट थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और मल्टीपल सर्जरी करनी पड़ी.
बॉलीवुड के खलनायक अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच रिश्तों की अफवाह कभी किसी से छुपी नहीं है. यह किस्सा बॉलीवुड के इतिहास में सबसे विवादास्पद मामलों में से एक है. दोनों सितारों के अफेयर की अटकलें फिल्म दो अनजाने के सेट से शुरू हुईं थी. अमिताभ पहले से ही शादीशुदा थे, और उस समय रेखा को ‘दूसरी महिला’ का दर्जा दिया गया था.
-
आध्यात्म3 days ago
नवरात्रि के सातवें दिन होती है मां कालरात्रि की पूजा, जानिए मां कैसे होंगी प्रसन्न
-
नेशनल2 days ago
रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
-
आध्यात्म16 hours ago
dussehra 2024: दशहरे के दिन करें ये काम, होगी धन प्राप्ति
-
नेशनल3 days ago
नायब सिंह सैनी ने दिल्ली में PM मोदी से की मुलाकात, बोले- ये केवल शिष्टाचार भेंट
-
नेशनल3 days ago
हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया “पनौती”
-
नेशनल3 days ago
लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन का हुआ उद्घाटन, 4300 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित
-
नेशनल2 days ago
दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सेना के दो जवानों का किया अपहरण, एक भागने में कामयाब, दूसरे का गोलियों से छलनी शव मिला