प्रादेशिक
केरल में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत; 38 लोग गंभीर घायल
पलक्कड़। केरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी इलाके में सड़क हादसा हो गया। केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। जबकि 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआइ ने राज्य मंत्री एमबी राजेश के हवाले से दी है।
टक्कर लगने के बाद दलदल में गिर गई बस
प्राप्त समाचार के अनुसार बुधवार की रात यहां वडक्कनचेरी के पास मंगलम में स्कूली छात्रों को ले जा रही एक पर्यटक बस ने केएसआरटीसी की बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बस दलदल में गिर गई।
इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। करीब 38 घायलों को इलाज के लिए विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
इन लोगों की गई जान
मरने वालों में स्कूल शिक्षक विष्णु वीके, छात्र अंजना अजित, इमैनुएल सीएस, दीया राजेश, क्रिस विंटरबॉर्न थॉमस, एल्ना जोस (छात्र), अनूप (22), रोहित राज (24) और दीपू हैं।
बुधवार देर रात हुआ हादसा
हादसा बुधवार रात करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 544 पर हुआ। टूरिस्ट बस एर्नाकुलम के बेसिलियोस विद्यानिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को लेकर ऊटी जा रही थी। KSRTC की बस कोट्टाराक्कारा से कोयंबटूर जा रही थी। दोनों के टक्कर के चलते यह हादसा हुआ।
देर रात मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग व पुलिस ने तेज बारिश में बचाव कार्य किया। घायलों को पलक्कड़ जिला अस्पताल, अलाथुर तालुक अस्पताल और त्रिशूर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इनका चल रहा इलाज
त्रिशूर के निजी अस्पताल में हरिकृष्णन (22), अमेया (17), अनन्या (17), श्रद्धा (15), अनीजा (15), अमृता (15), तनुश्री (15), हिन जोसेफ (15), जानेमा (15), अरुण कुमार (38) ), ब्लेसन (18), और एल्सा (18) का इलाज चल रहा है।
नेशनल
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
हरियाणा। भारतीय किसान परिषद, किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा समेत कई अन्य संगठनों के बैनर तले एक बार फिर से किसान आज दिल्ली कूच करेंगे। किसान अपनी पांच प्रमुख मांगों को लेकर सोमवार को संसद परिसर की ओर मार्च करेंगे, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और कई रूट बदल दिए गए हैं। किसानों का मार्च आज दोपहर 12 बजे महामाया फ्लाईओवर के पास से शुरू होगा और पैदल और ट्रैक्टरों पर बैठकर किसानों का विशाल समूह आज दिल्ली की ओर बढ़ेगा।
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, किसान राष्ट्रीय राजधानी की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे. भारतीय किसान परिषद (बीकेपी) के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत उचित मुआवजे और बेहतर लाभ की मांग को लेकर सोमवार को हम दिल्ली की ओर अपना मार्च शुरू करेंगे.
कहां से निकलेगा किसानों का मार्च?
सुखबीर खलीफा ने कहा, ”हम दिल्ली की ओर मार्च के लिए तैयार हैं. हम नोएडा में महामाया फ्लाईओवर के नीचे से अपना मार्च शुरू करेंगे. दोपहर तक, हम वहां पहुंच जाएंगे. नए कानूनों के अनुसार अपने मुआवजे और लाभ की मांग करेंगे.
6 दिसंबर को और दो संगठन निकालेंगे मार्च
बीकेपी का यह मार्च किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम, गैर-राजनीतिक) द्वारा किए जा रहे इसी तरह के विरोध प्रदर्शनों के इतर है. इनके सदस्य 6 दिसंबर से दिल्ली की ओर मार्च करना शुरू करेंगे. केरल, उत्तराखंड और तमिलनाडु के किसान संगठन भी उसी दिन संबंधित विधानसभाओं की ओर प्रतीकात्मक मार्च निकालने की तैयारी कर रहे हैं.
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली के बंटी-बबली नागपुर से 16 लाख रुपये के 38 लैपटॉप लेकर फरार, नागपुर पुलिस के चढ़े हत्थे
-
मनोरंजन3 days ago
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय का छापा, जानें क्या है मामला ?
-
झारखण्ड3 days ago
झारखंड में इस दिन रिलीज होगी मंईयां सम्मान योजना की किश्त, 1,000 की जगह अब मिलेंगे 2500 रु
-
प्रादेशिक3 days ago
जर्मनी और मध्य प्रदेश का आपसी सहयोग औद्योगिक क्रांति के नए द्वार खोलने में सहायक होगा : मोहन यादव
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़ में 147 करोड़ से बनेगी फिल्मसिटी, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ मेला ड्यूटी में कार्यरत पुलिसकर्मियों की सेहत का ध्यान रख रही योगी सरकार
-
प्रादेशिक3 days ago
बिहार के लोगों को मिली बड़ी राहत, अब जमीन सर्वे के लिए खतियान जरूरी नहीं
-
गुजरात3 days ago
गुजरात में पकड़ा गया ‘सीरियल किलर’, जानें किस तरह लोगों को उतारा था मौत के घाट