करियर
अमेजन डिलीवरी बॉय बन कमाएं 50 हजार से ज्यादा, सिर्फ चार घंटे की इस नौकरी के लिए ऐसे करें अप्लाई
ई-कॉमर्स कंपनी अमेज़न भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी बन चुकी है। अगर आपको ऑनलाइन खरीददारी का शौक है तो आपने अमेज़न से जरूर खरीददारी की होगी। अमेज़न ने अपनी फ़ास्ट डिलीवरी सर्विस की वजह से बहुत कम समय मे भारतीयों के दिल मे अपनी जगह पक्की कर ली।
आप देश के किसी भी शहर में रहते हों, ई-कार्ट कंपनी के डिलीवरी बॉय आपको हर जगह सामान डिलीवर करते दिख जाएंगे। सड़क पर पता खोजते, ट्रैफिक में फंसे, किसी के घर की सीढ़ियां चढ़ते ये डिलीवरी बॉय रोज़ाना लाखों पैकेज डिलीवर करते हैं।
अक्सर युवा जो स्कूल से निकले हैं या ग्रेजुएशन कर रहे हैं वे इस तरह के नौकरियां खोजते रहते हैं। लेकिन ये नौकरी सबके जैसी नहीं है, यहां आप पार्ट टाइम काम कर सकते हैं या फुल टाइम मर्ज़ी यह मर्जी आपकी है दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी।
अमेज़न में डिलीवरी बॉय बनने के लिए वह सब है जो आपको जानना चाहिए –
डिलीवरी बॉय क्या काम करते हैं – डिलीवरी बॉय या डिलीवरी गर्ल उन लड़के-लड़कियों को कहा जाता है जो अमेज़न या किसी भी कंपनी के पैकेज कस्टमर तक पहुंचते हैं। इन लोगों को पैकेज अमेज़न के वेयरहाउस से लेकर कस्टमर के घर तक पहुंचाना होता है।
कितनी दूर तक डिलीवर करने हो सकते हैं पैकेज – दिल्ली में अमेज़न के लगभग 18 सेंटर हैं। ऐसे ही ज़्यादातर शहरों में अमेज़न के सेंटर होते हैं। जहाँ सभी पैकेज पते के अनुसार वहां पहुंचाए जाते हैं। पैकेज अमेज़न सेंटर से लगभग 10 -15 किलोमीटर की दूरी तक डेलिवर करने होते है
कितने बजे से कितने बजे तक करना होता है काम – अमेज़न सुबह 7 बजे से शाम 8 बजे तक डिलीवर करता है। लेकिन डिलीवरी बॉय को पूरा दिन काम नहीं करना होता। उसके पास उसके हिस्से के पैकेज उसके इलाके के आते हैं। दिल्ली के डिलीवरी बॉयज का कहना है की वे एक व्यस्त दिन में लगभग 4 घंटे में 100 -150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं।
डिलीवरी बॉय बनाने के लिए क्या क्या चाहिए – आपके पास अपनी डिग्री होनी चाहिए। चाहे स्कूल पास हों या कॉलेज लेकिन पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। डिलीवरी करने के लिए एक बाइक या स्कूटर होना चाहिए। जिसका इन्सुरन्स कवरेज, आरसी और ड्राइविंग लइसेंस आपके पास हो।
कहां अप्लाई करना होता है – आप या तो अमेज़न के साइट पर जाकर https://logistics.amazon.in/applynow पर क्लिक कर नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं, या अमेज़न के किसी भी सेंटर पर जाकर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वैसे वहां हमेशा काम करने वालों की ज़रूरत होती है लेकिन अगर नहीं हजोगी तब भी आप खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।
ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए – अपने खुद के ईमेल से रजिस्टर करें।
पूरा फॉर्म ठीक से भरें, कोई जानकारी छोड़ें नहीं।
टर्म्स ऑफ़ सर्विस भी पढ़ लें।
बैकग्राउंड चेक के लिए इंकार नहीं करें।
क्या कंपनी वाहन देगी – नहीं। आपके पास खुद का बाइक या स्कूटर होना चाहिए।
किस तरह के पतों पर डिलीवरी करनी होती है – आपको ऑफिस और घर, दोनों किस्म के पतों पर डिलीवरी करनी होती है। आप यह तय कर सकते हैं की किस किस्म का सामान आप डिलीवर करना चाहेंगे। फ्रिज, टीवी, ऐसी के लिए आपको बड़े वाहन की ज़रूरत होगी जो अमेज़न देगा।
काम करना चाहते हैं लेकिन आता नहीं है – अगर आपको लगता है की आपको काम मुश्किल लगेगा तो बेफिक्र हो जाइये। अमेज़न के लोग आपको डिलीवरी के बारे में सब विस्तार से समझाते हैं।
क्या वर्दी पहननी होती है – नहीं। आपकी कोई वर्दी नहीं होगी। आप सादा घरेलु कपड़ों में काम कर सकते हैं।
नौकरी पर्मानेंट होती है या कॉन्ट्रैक्ट – नौकरी न परमानेंट होती है न कॉन्ट्रैक्ट। आप जब चाहें नौकरी छोड़ सकते हैं या आपके ख़राब काम को देखकर आपको निकाला जा सकता है।
पैसा – यहां आपको हर महीने तनख्वाह मिलती है। अमेज़न में डिलीवरी पर काम करने वाले लड़के लड़कियों को 12 से 15 हज़ार के करीब रूपए मिलते हैं। पेट्रोल का खर्च आपका होता है। लेकिन एक पैकेज की डिलीवरी पर पैकेज के अनुसार 10 से 15 रूपए मिलते हैं। अगर आप महीने भर काम करते हैं और रोज़ 100 पैकेज डिलीवर कर देते हैं तो आप आराम से 60000 रूपया महीना कमा सकते हैं।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
प्रादेशिक3 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार
-
करियर2 days ago
उ.प्र.पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने जारी किया 2024 कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट
-
हरियाणा2 days ago
गोधरा कांड पर बनी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया, सीएम सैनी ने कहा फिल्म को जरूर देखें
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
मुख्य समाचार3 days ago
शराब समझकर टॉयलेट क्लीनर की पूरी बोतल पी गया बुजुर्ग, मौत
-
झारखण्ड2 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
मुख्य समाचार2 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
IANS News1 day ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं