Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

रेलवे ट्रैक पर आया मलबा, बाल-बाल बचीं सैकड़ों जिंदगियां

Published

on

रेलवे ट्रैक पर मलबा, दून रेलवे स्टेशन, सिंघल मंडी-मद्रासी कालोनी, पुश्ता ढहने, ट्रेन के इंजन के सामने दीवार गिरी

Loading

रेलवे ट्रैक पर मलबा, दून रेलवे स्टेशन, सिंघल मंडी-मद्रासी कालोनी, पुश्ता ढहने, ट्रेन के इंजन के सामने दीवार गिरी

howrah-express-narrowly-survived

देहरादून। दून रेलवे स्टेशन के ट्रैक में सिंघल मंडी-मद्रासी कालोनी के सामने पुश्ता ढहने और उसके रेलवे ट्रैक पर आ जाने से हावड़ा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। शुक्रवार रात दून रेलवे स्टेशन से लगभग सवा किमी दूर तेज बारिश के चलते रेलवे की विशाल दीवर ट्रेन के इंजन के सामने आ गिरी और उसका मलबा इंजन के पहियों में फंस गया।

गनीमत रही कि समय रहते चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक ली, अन्यथा सैकड़ों जिंदगियां खतरे में पड़ सकती थीं। इस दौरान तेज झटके से यात्री भी सहम गये। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे रेलवे ट्रैक खुला तो ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

लोगों की मदद से मलबा हटाने के बाद ही ट्रेन को रवाना किया गया। इसी कारण रात सवा नौ बजे जनशताब्दी एक्सप्रेस हर्रावाला रेलवे स्टेशन पर आकर रुक गई।

उधर, देहली से दून आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस भी 12 बजे के आसपास यहां पहुंची। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत बवाच कार्य शुरू किया। यात्रियों ने भी मदद करते हुए इंजन के नीचे फंसे पत्थर निकालने शुरू किए।

हालांकि बारिश के कारण राहत कार्य में बाधा जरूर बनी रही, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद रात साढ़े ग्यारह बजे ट्रैक को खोला जा सका। टैªक बाधित होने से जनशताब्दी एक्सप्रेस, मसूरी एक्सपे्रस एवं नंदा देवी एक्सपे्रस के आवागमन में देरी हुई। काठगोदाम एक्सपे्रस को भी डेढ़ घंटे की देरी से रात साढ़े 12 बजे रवाना किया जा सका।

जनशताब्दी एक्सपे्रस के हर्रावाला में फंसे होने की सूचना मिलते ही दर्जनों आटो व टैक्सी चालक वहां पहुंच गए। लगभग आधे घंटे बाद भी जब टैक नहीं खुला तो यात्रियों ने वहीं से वैकल्पिक साधन लेकर देहरादून आना उचित समझा।

इस दौरान टैक्सी व आटो चालकों ने बेबस यात्रियों से मनमाना किराया वसूला। एक यात्री ने बताया कि दून तक आने के लिए आटो चालक ने उनसे एक हजार रुपये की मांग की।

किसी तरह आठ सौ रुपये में बात बनी और वह देहरादून पहुंच सके। इस बीच मुरादाबाद मंडल के प्रबंधक प्रमोद कुमार ने बताया कि दीवार कैसे और क्यों गिरी, इसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि ट्रैक बाधित होने से कुछेक ट्रेनें लेट हुई हैं।

 

Continue Reading

उत्तराखंड

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन

Published

on

Loading

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।

कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।

Continue Reading

Trending