जुर्म
मानवता फिर हुई शर्मसार, मूक-बधिर व्यक्ति को शराबियों ने बांधकर बेरहमी से पीटा
इन दिनों ऐसा मालूम होता है कि मानो इंसानियत खत्म सी होती जा रही हो। अब महराजगंज में मानवता को शर्मसार करने वाला एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर आप भी गुस्से से आग-बबूला हो जाएंगे। मामला पनियरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां के मुडिला गांव में एक मानसिक रूप से विछिप्त और मूक-बधिर युवक को गांव के कुछ लोगों ने न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि उसका वीडियो भी वायरल कर दिया।
पिटाई के इस वीडियो ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। मानसिक रूप से परेशान युवक रात में कहीं जा रहा था तभी गांव के कुछ लोगों ने उसे रोका। उसके हाथ और पैर बांध कर बुरी तरह से पिटाई करने लगे। जबकि मार खाने वाला व्यक्ति न कुछ बोल पा रहा है ना बता पा रहा है। इसका कारण है कि वो लाचार पीड़ित मूक-बधिर है।
बताया जा रहा है कि शराब के नशे में लोग इतने अनियंत्रित हो गए कि मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना को अंजाम दे दिया। गांव का युवक नंद गोपाल मानसिक रूप से बीमार है। रात में शराब के नशे में कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और हाथ पैर बांध कर बुरी तरह से पीटने लगे। पीड़ित उन जल्लादों के सामने गिड़गिड़ाता रहा लेकिन वे रस्सी से बांधकर उसे डंडे से मारते रहे। वीडियो में मारने वालों की पहचान हो गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली तो करवाई की जाएगी।
अन्य राज्य
ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ओडिशा। ओडिशा के बालासोर जिले के जलेश्वर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कुख्यात ब्राउन शुगर तस्कर रुकसाना बीबी उर्फ ‘स्कूटी दीदी’ को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने यह गिरफ्तारी शेख बागड़ बस्ती में मिली गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के दौरान की गई.
कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को किया था अरेस्ट : सूत्रों के अनुसार, करीब 20 महीने पहले कोलकाता पुलिस ने ‘स्कूटी दीदी’ के पति को गिरफ्तार किया था. आरोप है कि इसके बाद रुखसाना ने ही पति के अवैध ड्रग्स के कारोबार को संभाल लिया. वह कथित तौर पर पश्चिम बंगाल में ड्रग्स कारोबारियों से मादक पदार्थ की खेप मंगवाती थी. इस काम में उसके एक रिश्तेदार के भी शामिल होने की आशंका जतायी गयी है. इसके अलावा आरोपी महिला के राजपुर गांव के एक अन्य तस्कर से ब्राउन शुगर खरीदने की भी जानकारी मिली है. पुलिस उसके सभी साथियों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक,
दो साल पहले पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने एस.के.रशीद को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। उस समय उसके पास से बड़ी मात्रा में हेरोइन और 10 लाख रुपये नकद और एक कार जब्त की गई थी। एसडीपीओ ने बताया कि रुकसाना के बहनोई और पति दोनों इस तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थे। जलेश्वर पुलिस ने रुकसाना के माता-पिता को भी गिरफ्तार किया है। जो इस काम में उसकी मदद कर रहे थे। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों से अहम सुराग भी जुटाए हैं। जलेश्वर एसडीपीओ ने कहा, ‘ब्राउन शुगर माफिया के खिलाफ हमारी कार्रवाई जारी रहेगी। यह गिरफ्तारी इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।’
-
लाइफ स्टाइल3 days ago
उम्र बढ़ने का असर नहीं दिखेगा त्वचा पर, बस करना होगा यह काम
-
नेशनल3 days ago
तकनीकी गड़बड़ी के कारण विमान की करवानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, 117 यात्री थे सवार
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विस चुनाव: ‘आप’ ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची, मनीष सिसोदिया की सीट में बदलाव
-
नेशनल3 days ago
किसानों को शंभू बॉर्डर से हटाने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज
-
प्रादेशिक3 days ago
Adani Group राजस्थान में करेगा 7.5 लाख करोड़ रु का निवेश, चार नए सीमेंट प्लांट होंगे स्थापित
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
नींद के कारण गलती से हुआ 1990 करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर, जानें पूरी रिपोर्ट
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
योगी सरकार का नई पहल, मरीजों की इंटेंसिव केयर में भी मददगार बनेगा एआई
-
प्रादेशिक3 days ago
हिमाचल सरकार ने जनजातीय क्षेत्रों में रिक्त पड़े पद प्राथमिकता से भरने के निर्देश किए जारी